Kishore Kumar Hits

Karan Nawani - Pyar Mein Pagal şarkı sözleri

Sanatçı: Karan Nawani

albüm: Pyar Mein Pagal


माना-माना प्यार में पागल हो
(माना-माना प्यार में पागल हो)
माना-माना प्यार में पागल हो
(माना-माना प्यार में पागल हो)
चलती है ऐसे आँधी जैसे साँसें थम जाएँ
मस्त मगन तू मुझको मगन क्यूँ यूँ करती जाएँ?
चलती है ऐसे आँधी जैसे साँसे थम जाएँ
मस्त मगन तू मुझको मगन क्यूँ यूँ करती जाएँ?
में दीवाना बेपरवाह सा
प्यार में पागल हो जाऊँगा
कहने को बाकी अब तो क्या रहा?
तू दीवानी दिल धड़काए
तेरे दीवाने हम हो जाएँ
कहने को बाकी अब क्या रहा?
माना-माना प्यार में पागल हो
(माना-माना प्यार में पागल हो)
माना-माना प्यार में पागल हो
(माना-माना प्यार में पागल हो)
High heels no brown रंग
तेरी अदा पे मैं तो फ़िदा
The way that you lookin' at me
बेहता ही मैं जा रहा
High heels no brown रंग
तेरी अदा पे मैं तो फ़िदा
The way that you lookin' at me
बेहता ही मैं जा रहा
तू बिना बस तक के आयी
बिन बोले साँसें भुलवाई
कहने को बाकी अब तो क्या रहा?
एक लमहा ही बस काफ़ी है
तेरे इश्क़ में खो जाने को
कहने को बाकी अब तो क्या रहा?
माना-माना प्यार में पागल हो
(माना-माना प्यार में पागल हो)
माना-माना प्यार में पागल हो
(माना-माना प्यार में पागल हो)
तू सबसे गज़ब, तू लगे मुझे सब कुछ
सब पर focus में मेरे बस तू
फ़ँसा loop में, चेहरे के तेरे रूप पे
आँखें झील सी है जाना मेरे बस तू
खोना बस चाहूँ तुझी में
आ कर दिल रुकता तुझी पे
I'm writing my story around you
Every second you drivin' me crazy
तुझे जो चाहूँ वो मुझसे कहीं
बातें ये सारी है, है सच कहीं
आ कर के कर दे तू पूरा इसे
यहाँ दिल मेरा बस में नही
माना-माना प्यार में पागल हो
(माना-माना प्यार में पागल हो)
माना-माना प्यार में पागल हो
(माना-माना प्यार में पागल हो)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar