आना, मेरे पास आना, कुछ कहना है मुझे तेरी ही आँखों में समा के बस रहना है मुझे तक़दीरी फ़ैसला ताबीरी हो गया, तू जो मेरा हो गया है तेरा-मेरा इश्क़ा रूहानी-रूहानी, हमनवा है तेरा-मेरा इश्क़ा रूहानी-रूहानी, हमनवा ♪ तेरी-मेरी बातें सुन के हवा छेड़े है मुझे जाऊँ जहाँ शामें तू मेरी, तू ही सुबह, मेरे जीने की तू वजह तू मुझे मिला, इश्क़ मिल गया तेरी ही ख़्वाहिशों में खो गया ज़र्रा भी दरमियाँ रहने ना दे यहाँ हो जाएँ साथ हम लापता है तेरा-मेरा इश्क़ा रूहानी-रूहानी, हमनवा है तेरा-मेरा इश्क़ा रूहानी-रूहानी, हमनवा इश्क़ ख़ुदा है, हफ़ीजों में इश्क़ दुआ है (ख़ुदाया है) ख़्वाबीदा की इश्क़ से ज़्यादा कुछ भी नहीं (इश्क़ा है) इश्क़ ख़ुदा है, हफ़ीजों में इश्क़ दुआ है (ओ, पिया तू ख़ुदाया) ख़्वाबीदा की इश्क़ से ज़्यादा कुछ भी नहीं इश्क़ ख़ुदा है, हफ़ीजों में इश्क़ दुआ है (तू ही ख़ुदाया) ख़्वाबीदा की इश्क़ से ज़्यादा कुछ भी नहीं