Kishore Kumar Hits

Sonu Kakkar - Qadar Na Jaani (feat. Manjul Khattar,Rumman Ahmed) şarkı sözleri

Sanatçı: Sonu Kakkar

albüm: Qadar Na Jaani (feat. Manjul Khattar,Rumman Ahmed)


दुनिया से बाग़ी हो गई, हाँ
तुझे टूट के चाहा मैंने
तेरे झूठे-मूठे वादों पे
ऐतबार सजाया मैंने
मैं भोली, ना समझ सकी
तेरी नीयत में बेईमानी
तूने क़दर ना जानी, ਜਾਣੀਆ
तूने क़दर ना जानी
तूने क़दर ना जानी, ਜਾਣੀਆ
तूने क़दर ना जानी

मैं भूल गई ख़ुद को भी
मुझे याद रहा बस तू
एक तेरे सिवा इस दिल को
ना है कोई आरज़ू

हाँ, मैं भूल गई ख़ुद को भी
मुझे याद रहा बस तू
एक तेरे सिवा इस दिल को
ना है कोई आरज़ू
मैं भोली, ना समझ सकी
तेरी नीयत में बेईमानी
तूने क़दर ना जानी, ਜਾਣੀਆ
तूने क़दर ना जानी
तूने क़दर ना जानी, ਜਾਣੀਆ
तूने क़दर ना जानी

सब लोक-लाज दुनिया की
तेरे ख़ातिर तज दी, यारा
कैसे समझाऊँ दिल को
अब तू पंछी आवारा

सब लोक-लाज दुनिया की
तेरे ख़ातिर तज दी, यारा
कैसे समझाऊँ दिल को
अब तू पंछी आवारा
मैं भोली, ना समझ सकी
तेरी नीयत में बेईमानी
तूने क़दर ना जानी, ਜਾਣੀਆ
तूने क़दर ना जानी
तूने क़दर ना जानी, ਜਾਣੀਆ
तूने क़दर ना जानी
हो, तूने क़दर ना जानी, ਜਾਣੀਆ
तूने क़दर ना जानी
तूने क़दर ना जानी, ਜਾਣੀਆ
तूने क़दर ना जानी, ओय

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar