Kishore Kumar Hits

Jaago Music - Humdard şarkı sözleri

Sanatçı: Jaago Music

albüm: Humdard


जब अपने छोड़ चले
सिर्फ तू ही बचा था मसीह
जब समझी ना दुनिया
तूने ही समझा था तभी
जब अपने छोड़ चले
सिर्फ तू ही बचा था मसीह
जब समझी ना दुनिया
तूने ही समझा था तभी
आंशुओ की नदिया ने तकिए को जब भिगाया
खामोशी की चीखों में तू कमरे में आया
आंशुओ की नदिया ने तकिए को जब भिगाया
खामोशी की चीखों में तू कमरे में आया
हमदर्द तू
हमराज भी
तू दोस्त है
मेरा मीत तू ही
सफर में तूने थामा हाथ अभी
मेरे जख्मों का मरहम तू ही
तनहा बेवफाई में
पाया तुझको साथ मसीह
जब सब था खोया मेने
दिलासा तू बना था तभी
तनहा बेवफाई में
पाया तुझको साथ मसीह
जब सब था खोया मेने
दिलासा तू बना था तभी
आनेवाले कल के डर से जी मेरा घबराया
तूने ही पुकारा, तूने सीने से लगाया
आनेवाले कल के डर से जी मेरा घबराया
तूने ही पुकारा, तूने सीने से लगाया
हमदर्द तू
हमराज भी
तू दोस्त है
मेरा मीत तू ही
सफर में तूने थामा हाथ अभी
मेरे जख्मों का मरहम तू ही
मेरे अश्को को तूने संभाल के रखा है
मेरा दर्द तेरा बना
यह नाजुक जान, सिर्फ तुझ पर ही फ़िदा है
तूही जीने की वजह
हमदर्द तू
हमराज भी
तू दोस्त है
मेरा मीत तू ही
सफर में तूने थामा हाथ अभी
मेरे जख्मों का मरहम तू ही

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar