ओ, कुछ ऐसा कर क़माल के तेरा हो जाऊँ एक पल में तुमको मैं भूला दूँगा ओ, कुछ ऐसा कर क़माल के तेरा हो जाऊँ दिल तोड़ने की ये सज़ा दूँगा तो फ़िर आओ, मुझको रुलाओ अभी-अभी तो मिले थे, फिर जुदा हो गए तू ही है आशिक़ी, तू ही आवारगी तू ही है ज़िंदगी, तो ही जुदा मैं ढूँढ़ने को ज़माने में जब वफ़ा निकला पता चला की ग़लत लेके मैं पता निकला पता चला की ग़लत लेके मैं पता निकला ओ, मेरा दिल तोड़ने से पहले ये सोच लेना, बारी आपकी भी आएगी ओ, मेरा दिल तोड़ने से पहले ये सोच लेना, बारी आपकी भी आएगी ओ, हॉं, बारी आपकी भी आएगी लम्हा-लम्हा तेरे बिन जिया ना जाए, रे देखूँ हर जगह मैं बस तेरे ही साएँ, रे लम्हा-लम्हा तेरे बिन जिया ना जाए, रे देखूँ जार जगह मैं, बस तेरे ही साएँ, रे मैं टूटा हुआ साज़ हूँ, तू मेरी आवाज़ था लिखी थी जहा ज़िंदगी, तू मेरी किताब था ਮੈਨੂੰ ਪਤਾ ਕਿ ਦੁਨੀਆ ਨੂੰ ਇਹ ਗਵਾਰਾ ਨਹੀਂ ਹੋ ਸਕਦਾ ਪਰ ਝੂਠ ਕਹਿੰਦੇ ਨੇ ਸਾਰੇ ਕਿ ਪਿਆਰ ਦੁਬਾਰਾ ਨਹੀਂ ਹੋ ਸਕਦਾ ਪਰ ਝੂਠ ਕਹਿੰਦੇ ਨੇ ਸਾਰੇ ਕਿ ਪਿਆਰ ਦੁਬਾਰਾ ਨਹੀਂ ਹੋ ਸਕਦਾ ਤੂੰ ਮੈਨੂੰ ਪੁੱਛ ਨਾ ਕੋਈ ਸਵਾਲ ਚਲ ਦੂਰ ਕਿਤੇ ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਕਿ ਤੇਰਾ ਹੋ ਜਾਊਂ मैं किसी और का हूँ फ़िलहाल के तेरा हो जाऊँ मैं किसी और का हूँ फ़िलहाल के तेरा हो जाऊँ ओ, किसी और का हूँ फ़िलहाल के तेरा हो जाऊँ दिल बादल बने, आँखें बहने लगे आहें ऐसे उठें, जैसे आँधी चले तो फ़िर आओ, मुझको सताओ तेरे झूठे क़समें-वादों से तेरे जलते-सुलगते ख़्वाबों से तेरी बेरहम दुआओं से नफ़रत करूँगा मैं, जब तक है जान जब तक है जान, जब तक है जान तुझे रुला दिया, ओ तुझे रुला दिया