Kishore Kumar Hits

Pritam - Mere Sawaal Ka (King Version) şarkı sözleri

Sanatçı: Pritam

albüm: Shehzada


मैं पगला गया हूँ, ये जानता
जो दिल के मोहल्ले में तू आ गया
मेरे सवाल का तू ही जवाब है
मेरे सवाल का तू ही जवाब है
ये सवेरे-सवेरे ही ख़्वाब आ गया
खुल के जो तू हँसे, मेरी आँखें ना हटें
तेरे आने से सूरज भी शरमा गया
मैं पगला गया हूँ, ये जानता
जो दिल के मोहल्ले में तू आ गया
बेहोश होश है, सब ख़मोश है
Hmm-umm, बेहोश-होश है, सब ख़मोश है
तेरी बातों में मैं ये कहाँ आ गया?
मेरे सावाल का तू ही जवाब है
ये सवेरे-सवेरे ही ख़्वाब आ गया
ढूँढूँ कहाँ कोई ऐसा जो, जो समझे बिना बोले बातों को
ना चंदा को तोड़ के लाए वो, पर चाँद हो दिल उसका
पैसे भले कम कमाए वो, पर ज़ोरों से daily हँसाए वो
ले बाँहों में जब घर आए वो, मैं queen हूँ उसी की, हाँ
वैसे हूँ मैं बड़ी सीधी-साधी लड़की, पर love लेके आता twist
मिले ऐसा पगला सा मेरे लिए, जब कहूँ करे बारिश
ऐसा जो मिले तो
Never gonna let go
बड़ी ज़ोर से मोहब्बत हुई
बड़े ज़ोर का तुझपे प्यार आ गया
मेरे सावाल का तू ही जवाब है
ये सवेरे-सवेरे ही ख़्वाब आ गया
ये मान लो कि दिल है घर तेरा
हाँ, ये मान लो कि दिल है घर तेरा
किराया प्यार से चुका देना तुम मेरा
कहो ना, रहने कब आओगे?
तुम से जो दो पल बातें हों मेरी
हाँ, तुम से जो दो पल बातें हों मेरी
तो सारा दिन बदल ही जाता है, ओ, जाँ मेरी
बोलो, गले कब लगाओगे?
तेरे आने से मेरी आवारगी में
कहते सभी हैं सुधार आ गया
चोरी-छिपे तुम्हें हूँ, यार, देखती
चोरी-छिपे तुम्हें हूँ, यार, देखती
सारे चेहरों में चेहरा तेरा आ गया
Hmm, मेरे सावाल का तू ही जवाब है
ये सवेरे-सवेरे ही ख़्वाब आ गया
I-I-I, I need you
I need, I need
I-I-I, I need you

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar