रेशम सी हैं ये हवाएँ, सनम
आओ, ज़रा पास आएँ, सनम
♪
रेशम सी हैं ये हवाएँ, सनम
आओ, ज़रा पास आएँ, सनम
जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
ओ, जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
हो जाने दो अब फ़ासले कुछ तो कम
जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
ओ, जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
रेशम सी हैं ये हवाएँ, सनम
आओ, ज़रा पास आएँ, सनम
जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
ओ, जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
हो जाने दो अब फ़ासले कुछ तो कम
जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
ओ, जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
♪
अंगड़ाई लेके हवा है चली
तो क्यूँ ना ख़ुशबू बिखेरे कली?
हो, ख़ुशबू हवाओं में कैसे भरे?
कलियाँ हैं शरमाती, हाए, क्या करे?
क्या पता है ये क्या, शर्म है या सज़ा?
क्यूँ हैं बेताबियाँ, इंतज़ार इतना
इक पल की भी दूरी तो अब है सितम
जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
ओ, जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
♪
चुप रहना चाहा था, रह ना सके
फिर भी जो कहना था, कह ना सके
हो, तुम मुझसे कुछ भी कहो ना कहो
ऐसे तो खोए हुए ना रहो
अब तो जो हो सो हो, बात दिल की सुनो
कहती हैं धड़कनें, "कह भी दो, कह भी दो"
तुम्हारे हैं हम, है तुम्हारी कसम
जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
ओ, जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
हाँ, रेशम सी हैं ये हवाएँ, सनम
आओ, ज़रा पास आएँ, सनम
जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
ओ, जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
हो जाने दो अब फ़ासले कुछ तो कम
जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
ओ, जागे-जागे अरमाँ हैं, जागे-जागे हम
(जागे-जागे, जागे-जागे)
(जागे-जागे, जागे-जागे)
Поcмотреть все песни артиста