Kishore Kumar Hits

Hemant Bhosle - Shukriyaa Meherbano şarkı sözleri

Sanatçı: Hemant Bhosle

albüm: Aakhri Sanghursh


हँस लिया बहुत, ऐ मेरे दिल
अब आहें भर के देखेंगे
ये भी करना था क़िस्मत में
हम ये भी कर के देखेंगे
हम ये भी कर के देखेंगे
शुक्रिया, शुक्रिया, मेहरबानों शुक्रिया
कि मेरे आँसुओं को घुँगरू बना दिया
बना दिया, शुक्रिया

ज़माना रोएगा सुन कर जैसे मैं वो कहानी हूँ
हो, ज़माना रोएगा सुन कर जैसे मैं वो कहानी हूँ
किसी मंदिर की ज्योति हूँ, किसी के दिल की रानी हूँ
मुझे मेरे नसीबों ने महफ़िल में नचा दिया
नचा दिया, मेहरबानों का शुक्रिया

वफ़ा की, शर्म की, इज़्ज़त की रस्में तोड़ दीं मैंने
हो, वफ़ा की, शर्म की, इज़्ज़त की रस्में तोड़ दीं मैंने
पहन ली एक पायल, सारी क़स्में तोड़ दीं मैंने
तवाइफ़ एक औरत को लोगों ने बना दिया
बना दिया, मेहरबानों का शुक्रिया

ये वो बाज़ार है, जिसमें सनम नीलाम होते हैं
हो, ये वो बाज़ार है, जिसमें सनम नीलाम होते हैं
सुना है, लोग दौलत के लिए बदनाम होते हैं
मुझे मेरी शराफ़त ने कोठे पे बिठा दिया
बिठा दिया, मेहरबानों का शुक्रिया
कि मेरे आँसुओं को घुँगरू बना दिया
बना दिया, शुक्रिया

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar