मैं लड़की कश्मीर की, ये है मेरा आशियाँ
मैं लड़की कश्मीर की, ये है मेरा आशियाँ
मेरी ही खुशबू बिखरी है इन फूलों के दरमियाँ
♪
मैं लड़की कश्मीर की, ये है मेरा आशियाँ
मैं लड़की कश्मीर की, ये है मेरा आशियाँ
मेरी ही खुशबू बिखरी है इन फूलों के दरमियाँ
♪
ये कलियाँ, ये ग़ुंचे, ये भँवरों का शोर
कहीं बुलबुल गाती है, कहीं नाचे है मोर
ये झरने, ये पंछी, ये पर्वत, ये शाम
इन सबके होंठों पे रहता है मेरा नाम
हो, मेरा आँचल उड़ रहा है इन हवाओं में
मैं लड़की कश्मीर की, ये है मेरा आशियाँ
मैं लड़की कश्मीर की, ये है मेरा आशियाँ
मेरी ही खुशबू बिखरी है इन फूलों के दरमियाँ
♪
ये बादल, ये बिजली, ये कोहरा, ये धूप
ये पायल, ये चूड़ी, ये बिंदिया, ये रूप
मेरे सपनों में हर-दम ये सपना आए
बेगानी दुनिया में कोई अपना आए
मेरी रंगत छुपी है इन फ़िज़ाओं में
मैं लड़की कश्मीर की, ये है मेरा आशियाँ
मैं लड़की कश्मीर की, ये है मेरा आशियाँ
मेरी ही खुशबू बिखरी है इन फूलों के दरमियाँ
♪
ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला
Поcмотреть все песни артиста