Kishore Kumar Hits

Nadeem Shravan - Meri Saheliyon Mere Saath Aao (With Jhankar Beats) - From "Balmaa" şarkı sözleri

Sanatçı: Nadeem Shravan

albüm: Best of Nadeem Shravan (With Jhankar Beats)


मेरी सहेलियों, मेरे साथ आओ
मेरी सहेलियों, मेरे साथ आओ
खनकाओ चूड़ियाँ, कंगना बजाओ
(मेरी सहेलियों, मेरे साथ आओ)
(खनकाओ चूड़ियाँ, कंगना बजाओ)
मैं बहारों की कली, सज-सँवर के मैं तो चली
कहीं तो मिल जाएगा मेरा बालमा
(कहीं तो मिल जाएगा मेरा बालमा)
ओ, कहीं तो मिल जाएगा मेरा बालमा
मेरी सहेलियों, मेरे साथ आओ
खनकाओ चूड़ियाँ, कंगना बजाओ
मैं बहारों की कली, सज-सँवर के मैं तो चली
कहीं तो मिल जाएगा मेरा बालमा
(कहीं तो मिल जाएगा मेरा बालमा)
हाँ, कहीं तो मिल जाएगा मेरा बालमा

नींद आँखों में नहीं है, बेक़रारी छा गई
(बेक़रारी छा गई)
ओ, होश में ना दिल दीवाना, उम्र कैसी आ गई?
(उम्र कैसी आ गई?)
जो चाहूँगी, करूँगी, किसी से ना डरूँगी
उसे मैं सताऊँगी, रूठा तो मनाऊँगी
हो, मेरा दिल धड़काएगा मेरा बलमा
(कहीं तो मिल जाएगा मेरा बालमा)
हाँ, कहीं तो मिल जाएगा मेरा बालमा
मेरी सहेलियों, मेरे साथ आओ
खनकाओ चूड़ियाँ, कंगना बजाओ

प्यार की शबनम से मैं तो ये जवानी रंग दूँ
(ये जवानी रंग दूँ)
ओ, रंग से उसके मैं अपनी ज़िंदगानी रंग दूँ
(ज़िंदगानी रंग दूँ)
पीछा नहीं छोड़ूँगी, नाता मैं तो जोड़ूँगी
बचके किधर जाएगा? पास मेरे आएगा
हो, कितना तड़पाएगा मेरा बलमा?
(कहीं तो मिल जाएगा मेरा बालमा)
हाँ, कहीं तो मिल जाएगा मेरा बालमा
मेरी सहेलियों, मेरे साथ आओ
खनकाओ चूड़ियाँ, कंगना बजाओ
मैं बहारों की कली, सज-सँवर के मैं तो चली
कहीं तो मिल जाएगा मेरा बालमा
(कहीं तो मिल जाएगा मेरा बालमा)
हाँ, कहीं तो मिल जाएगा मेरा बालमा
(कहीं तो मिल जाएगा मेरा बालमा)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar