ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं
मैंने इस लिए...
♪
ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं
मैंने इस लिए जान-ए-जानाँ, "दीवाना"
तेरा नाम रख दिया, तेरा नाम रख दिया
हाँ, नाम रख दिया, तेरा नाम रख दिया
मेरा नसीब है जो मेरे यार ने
हँस के प्यार से, बेख़ुदी में "दीवाना"
मेरा नाम रख दिया, मेरा नाम रख दिया
हाँ, नाम रख दिया, मेरा नाम रख दिया
♪
तूने पहली नज़र में, सनम, मेरे दिल को चुराया
हो, तूने पहली नज़र में, सनम, मेरे दिल को चुराया
हुई दुनिया से पराई, तुझे अपना बनाया
बिना देखे तुझे अब ना आए क़रार
हर घड़ी है मुझे अब तेरा इंतज़ार
ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं
मैंने इस लिए जान-ए-जानाँ, "दीवाना"
तेरा नाम रख दिया, तेरा नाम रख दिया
हाँ, नाम रख दिया, तेरा नाम रख दिया
♪
तेरी चाहत की चाँदनी मेरी आँखों में बस गई
तेरी चाहत की चाँदनी मेरी आँखों में बस गई
ये खुशबू तेरे जिस्म की मेरी साँसों में बस गई
तू मेरी आरज़ू, तू है मेरी वफ़ा
ज़िंदगी में कभी अब ना होंगे जुदा
ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं
मैंने इस लिए जान-ए-जानाँ, "दीवाना"
तेरा नाम रख दिया, तेरा नाम रख दिया
हाँ, नाम रख दिया, तेरा नाम रख दिया
मेरा नसीब है जो मेरे यार ने
हँसके प्यार से, बेखुदी में "दीवाना"
मेरा नाम रख दिया, मेरा नाम रख दिया
हाँ, नाम रख दिया, मेरा नाम रख दिया
♪
जान-ए-जानाँ, "दीवाना"
तेरा नाम रख दिया
Поcмотреть все песни артиста