तेरा ही प्यार मेरे इस दिल में रहेगा तेरा ही प्यार मेरे इस दिल में रहेगा "जीना है बस तेरे ही संग," ये तेरा आशिक़ कहेगा "जीना है बस तेरे ही संग," ये तेरा आशिक़ कहेगा मैं हूँ बनी तेरे लिए, मैं तेरे दिल में रहूँगी "आशिक़ है तू मेरा," सनम, सारे जहाँ से कहूँगी "आशिक़ है तू मेरा," सनम, सारे जहाँ से कहूँगी ♪ तेरी अदाएँ नींदें चुराएँ, साथी मेरे अब ना कहीं चैन आएँ ये तेरी बातें, ये मुलाकातें, जान-ए-जिगर दिल ना कभी भूल पाएँ दिल ना कभी भूल पाएँ दिल ना कभी भूल पाएँ तेरा ही प्यार मेरे इस दिल में रहेगा "जीना है बस तेरे ही संग," ये तेरा आशिक़ कहेगा "जीना है बस तेरे ही संग," ये तेरा आशिक़ कहेगा ♪ मेरी मोहब्बत कहती है मुझसे, मेरे सनम चाहत में सब कुछ भुला दूँ पैरों में तेरे काँटें चुभे ना, आ जान-ए-मन बाँहों में तुझको उठा लूँ बाँहों में तुझको उठा लूँ बाँहों में तुझको उठा लूँ मैं हूँ बनी तेरे लिए, मैं तेरे दिल में रहूँगी "आशिक़ है तू मेरा," सनम, सारे जहाँ से कहूँगी "आशिक़ है तू मेरा," सनम, सारे जहाँ से कहूँगी हाँ, तेरा ही प्यार मेरे इस दिल में रहेगा "जीना है बस तेरे ही संग," ये तेरा आशिक़ कहेगा "जीना है बस तेरे ही संग," ये तेरा आशिक़ कहेगा