मुझे देख के यूँ तेरा मुस्कुराना यूँ नज़रें मिला के यूँ पलकें झुकाना सनम, ये प्यार ही तो है सनम, ये प्यार ही तो है कर के बहाना यूँ पीछे-पीछे आना अकेले मुझे पा के यूँ राहों में सताना सनम, ये प्यार ही तो है सनम, ये प्यार ही तो है ♪ तुम से ही मुझ को प्यार है चाहूँ तो दिल बेक़रार करूँ तुम से ही मुझ को प्यार है चाहूँ तो दिल बेक़रार करूँ बाँहों में भर लूँ मैं तुझे आ, जान-ए-जानाँ, इक़रार करूँ नज़र तू, अदा तू, जिगर तू, वफ़ा तू जान-ए-जिगर, तू है मेरी ज़िंदगानी जान-ए-जिगर, तू है मेरी ज़िंदगानी पकड़ के कलाई यूँ उँगली दबाना यूँ नज़रें मिला के यूँ पलकें झुकाना सनम, ये प्यार ही तो है सनम, ये प्यार ही तो है ♪ आए मज़ा मुझ को, सनम तेरी तो हर एक बात पे आए मज़ा मुझ को, सनम तेरी तो हर एक बात पे रोकूँ भला कैसे इसे? बस ना चले जज़्बात पे ये शोख़ी, शरारत है तेरी ही चाहत थोड़ी सी भोली मैं हूँ, थोड़ी सी दीवानी थोड़ी सी भोली मैं हूँ, थोड़ी सी दीवानी जहाँ ना कोई आए, वहाँ मुझे बुलाना अकेली मुझे पा के यूँ राहों में सताना सनम, ये प्यार ही तो है सनम, ये प्यार ही तो है मुझे देख के यूँ तेरा मुस्कुराना यूँ नज़रें मिला के यूँ पलकें झुकाना सनम, ये प्यार ही तो है सनम, ये प्यार ही तो है सनम, ये प्यार ही तो है सनम, ये प्यार ही तो है