ऐ ख़ुदा, ख़ुद को तुझसे मिलाने चला मैं
अपने दर्दों को काँधों पे लादे चला मैं
चला मैं, चलो ना मेरे साथ में, खड़ा हूँ तेरी राहों में
ऐ ख़ुदा, ख़ुद को तुझसे मिलाने चला मैं
खेंच-खेंच के ख़ुद को, लो वापस चला मैं
चला मैं, चलो ना तेरी चाह में, उठा ले मुझे बाँहों में
तू या तो ख़ुद से मिला दे, या तो मुझको मिटा दे
या मुझे आक कर
तू या तो मुझको सज़ा दे, या तो मुझको जज़ा दे
या मुझे मु'आफ़ कर
ऐ ख़ुदा
♪
बेख़ुदी में यूँ मुझसे जो मिलने चला तू
भूलता है क्यूँ बंदे, मैं सब जानता हूँ?
ये जान तेरी है मेरी, ये रूह तेरी भी मेरी
तू मुझसे ही तो शुरू था, मुझ पे ही तो ख़तम है
मुझसे है तू बना
तू ऊज के सरवरों से, अपने पैग़ंबरों से
माँग मुझसे पनाह
मैं या तो तुझको बना दूँ, या तो तुझको मिटा दूँ
आ तुझे प्यार दूँ
मैं या तो तुझको जला दूँ, या तो तुझको बुझा दूँ
आ तुझे मार दूँ
मैं ख़ुदा
अपने दर्दों को काँधों पे लादे चला मैं
चला मैं, चलो ना मेरे साथ में, खड़ा हूँ तेरी राहों में
ऐ ख़ुदा, ख़ुद को तुझसे मिलाने चला मैं
खेंच-खेंच के ख़ुद को, लो वापस चला मैं
चला मैं, चलो ना तेरी चाह में, उठा ले मुझे बाँहों में
तू या तो ख़ुद से मिला दे, या तो मुझको मिटा दे
या मुझे आक कर
तू या तो मुझको सज़ा दे, या तो मुझको जज़ा दे
या मुझे मु'आफ़ कर
ऐ ख़ुदा
♪
बेख़ुदी में यूँ मुझसे जो मिलने चला तू
भूलता है क्यूँ बंदे, मैं सब जानता हूँ?
ये जान तेरी है मेरी, ये रूह तेरी भी मेरी
तू मुझसे ही तो शुरू था, मुझ पे ही तो ख़तम है
मुझसे है तू बना
तू ऊज के सरवरों से, अपने पैग़ंबरों से
माँग मुझसे पनाह
मैं या तो तुझको बना दूँ, या तो तुझको मिटा दूँ
आ तुझे प्यार दूँ
मैं या तो तुझको जला दूँ, या तो तुझको बुझा दूँ
आ तुझे मार दूँ
मैं ख़ुदा
Sanatçının diğer albümleri
El último aliento
2023 · albüm
Duplessy: Le labyrinthe de Vermeer
2023 · single
Shiksha Mandal (Music from the Original Series)
2022 · single
Life
2022 · mini albüm
Parmi le vent
2021 · single
Quatuor de guitare
2021 · single
Duo Brady Plays Duplessy: Sonate pour un couple de violoncelles
2021 · mini albüm
Brothers of String
2020 · albüm
Benzer Sanatçılar
Renaud Garcia-Fons
Sanatçı
Titi Robin
Sanatçı
Sages comme des sauvages
Sanatçı
Rajery
Sanatçı
Sainkho Namtchylak
Sanatçı
The Touré-Raichel Collective
Sanatçı
Amine Bouhafa
Sanatçı
Jérémy Jouve
Sanatçı