Kishore Kumar Hits

Lijo George - Hum Nashe Mein Toh Nahin (Lofi Revibed) şarkı sözleri

Sanatçı: Lijo George

albüm: Hum Nashe Mein Toh Nahin (Lofi Revibed)


मेरी हसरतें सिर्फ़ हैं ज़रा-ज़रा सी
इतनी कि नसीब हो मुझे तेरी फ़ुर्सतें
तेरी आहटें क्यूँ जगा रही हैं मुझको?
सारी-सारी रात ले रही हूँ मैं करवटें
बादल-बादल पे चलते पैदल-पैदल हैं
अब ये पड़ते ज़मीं पे क़दम क्यूँ नहीं?

हम नशे में, हम नशे में, हम नशे में तो नहीं?
हम नशे में, हम नशे में, हम नशे में तो नहीं?
हम नशे में, हम नशे में, हम नशे में तो नहीं?
हम नशे में, हम नशे में, हम नशे में तो नहीं?

हम नशे में तो नहीं?

हम नशे में तो नहीं?
इश्क़ मुमकिन होगा कभी, हम नहीं मानते थे
हाँ, मगर हम तुमको भी पहले कहाँ जानते थे
बादल-बादल पे चलते पैदल-पैदल हैं
अब ये पड़ते ज़मीं पे क़दम क्यूँ नहीं?
हम नशे में, हम नशे में, हम नशे में तो नहीं?
हम नशे में, हम नशे में, हम नशे में तो नहीं?
हम नशे में, हम नशे में, हम नशे में तो नहीं?
हम नशे में, हम नशे में, हम नशे में तो नहीं?

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar