Kishore Kumar Hits

Ajey Nagar (CarryMinati) - Zindagi şarkı sözleri

Sanatçı: Ajey Nagar (CarryMinati)

albüm: Zindagi


बचपन से सोचा, "कैसा होगा बड़ा होना?"
हर बात पे चुप हुआ रंडी-रोना
पहली बार जब ज़िन्दगी में हुआ धोका
ऐसा लगा दोबारा ना मिलेगा ये मौका
खुद को रोका, खुद को टोका
बोलती मैं सच जानने के लिए छोटा
खुद को कोसा, खुद को बोला
"ये प्यार बस एक बार का ही होता"
पहचान बढ़ती मेरी खौफ़नाक रूप से
शक्तिशाली बनता बंदा बार-बार टूट के
सूट में बैठे मेरो जैसे कलाकार, लूटने loop पे
चलता मेरा गाना radio booth पे
भूलते जो सपने देखे school में
आएँगे मेरे fan मुझसे मिलने shoot पे
रूठते, फिर दिक्कतों को भूल कर झूलते
ग़लत मोड़ पे खड़ी हैं मेरी ज़िन्दगी
दिमाग़ और दिल के बीच जो अटकी मेरी ज़िन्दगी
गिर के उठने का नाम ही हैं "ज़िन्दगी"
Road से करोड़ तक ही हैं ये ज़िन्दगी
ग़लत मोड़ पे खड़ी हैं मेरी ज़िन्दगी
दिमाग़ और दिल के बीच जो अटकी मेरी ज़िन्दगी
गिर के उठने का नाम ही हैं "ज़िन्दगी"
Road से करोड़ तक ही हैं ये ज़िन्दगी
पहले एक दिन लगता पूरा साल था
पता ना चलता अब साल भी कहाँ गया
पहले साथ दोस्तों का झुंड खेलता था
सोचता हूँ उनकी मंज़िलों में क्या लिखा था
चोटे खाके सीखा लड़ने का तरीका
सब कुछ पाकर कुछ भी ना जीता
हाँ, मैं जीता, दुनिया का रंग पड़ा फ़ीका
हाँ, मैं चिखा सोच-सोच के जो मुझपे बिता
घुटनों पे रोती वो मेरी आख़िरी याद है
मुझसे पहले भी वो और किसी के साथ है
क्या करूँ जब मेरे सीने में लगती आग हैं?
प्यार करने का मिलता कैसा ये इनाम हैं
धीरे-धीरे घुटता दम हर रात हैं
गुज़ारा जितना वक़्त लगता अब पाप हैं
पूरा करता कोई और उसके ख़्वाब है
फिर भी रहना चाहती वो मेरे साथ हैं
ग़लत मोड़ पे खड़ी हैं मेरी ज़िन्दगी
दिमाग़ और दिल के बीच जो अटकी मेरी ज़िन्दगी
गिर के उठने का नाम ही हैं "ज़िन्दगी"
Road से करोड़ तक ही हैं ये ज़िन्दगी
ग़लत मोड़ पे खड़ी हैं मेरी ज़िन्दगी
दिमाग़ और दिल के बीच जो अटकी मेरी ज़िन्दगी
गिर के उठने का नाम ही हैं "ज़िन्दगी"
Road से करोड़ तक ही हैं ये ज़िन्दगी
ग़लत मोड़ पे खड़ी हैं मेरी ज़िन्दगी
दिमाग़ और दिल के बीच जो अटकी मेरी ज़िन्दगी
गिर के उठने का नाम ही हैं "ज़िन्दगी"
Road से करोड़ तक ही हैं ये ज़िन्दगी
ज़िन्दगी गिर के उठ
Road से करोड़ तक ही हैं ये ज़िन्दगी

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar