Kishore Kumar Hits

Kaka WRLD - Bholenath - A Love Story şarkı sözleri

Sanatçı: Kaka WRLD

albüm: Bholenath (A Love Story)


मैं बोला परबत का, रे तू रानी मेहला की
तेरी-मेरी पार पड़े ना, बेशक लिखी पहला की
मैं बोला परबत का, रे तू रानी मेहला की
तेरी-मेरी पार पड़े ना, बेशक लिखी पहला की
किसे राजा ते ब्याह करवाले, मेरी गेल में रेह पछतावेगी
तेरी काया पड़ज्या काली रे, तन्ने याद मेहला की आवेगी
मेरा कमबल तक का ब्याेंत नहीं हैं, जाडे में थर थर काम्बेगी
मैं आँख तीसरी आळा सू, मेरे छो ने क्यूँकर सम्भेगी
हठ छोड़ दे ने गोरी मेरी रेहं न गेल्या की
मैं ज़िंदगी ना दे सकता तन्ने राजे छैला की
मैं भोला परबत का, रे तू रानी मेहला की
तेरी-मेरी पार पड़े ना, बेशक लिखी पेहला की
मैं भोला परबत का, रे तू रानी मेहला की
तेरी-मेरी पार पड़े ना, बेशक लिखी पेहला की

तेरे हाथ में छाले पड़ज्यांगे, जद भांग मेरी तू घोटेगी
मेरे प्यार के रस में खो के तू सब हंसदे-हंसदे ओटैगी
मेरे भाग में लिखा कालकूट का ज़हर पड़ेगा पीना रे
तू देख-देख के रोवैगी, यो जीना भी के जीना रे
परीवार नहीं मेरा, यारी भूत अर बेल्ला की
क्यूँ छोड़ के आवे सुख, छोरी तू रानी मैना की
मैं भोला परबत का, रे तू रानी मेहला की
तेरी-मेरी पार पड़े ना, बेशक लिखी पहला की
मैं भोला परबत का, रे तू रानी मेहला की
तेरी-मेरी पार पड़े ना, बेशक लिखी पहला की

गळ नाग रहवे, निरभाग रहवे, मेरे चौतरफे के आग रहवे
मेरा गुरु अँगीरा ऋषि होया, अलबेले तांडव राग रहवे
एक दमरू से, एक लोटा से, अर एक यो कुंडी सोटा से
तू प्रीत लगावे कड़े बता, मेरा भाग कसूटा खोटा से
मैं समझ सकूँ सारी पीड़ा तेरे नैना की
कयूँ भागी बने इस जीवन में तू काली रैना की
मैं भोला परबत का, रे तू रानी मेहला की
तेरी-मेरी पार पड़े ना, बेशक लिखी पहला की
मैं भोला परबत का, रे तू रानी मेहला की
तेरी-मेरी पार पड़े ना, बेशक लिखी पेहला की

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar