Kishore Kumar Hits

Rani Mukherjee - Mujhe Kuch Tumse Hai Kehna şarkı sözleri

Sanatçı: Rani Mukherjee

albüm: Hadh Kar Di Aapne


मुझे कुछ तुमसे है कहना
कह दो ना, कह दो ना
मुझे कुछ तुमसे है कहना
कह दो ना, कह दो ना
पर दिल कहे, "अभी चुप रहना"
अरे, कह दो ना, कह दो ना
अब चुप रहने से बोल पड़ेंगे
हम दोनों के नैना
मुझे कुछ तुमसे है कहना
Hahaha! कह दो ना, कह दो ना
पर दिल कहे, "अभी चुप रहना"
अरे, कह दो ना, कह दो ना

मैंने कहा (मैंने सुना)
अरे, मैंने तो कुछ भी कहा नहीं
तो मैंने भी कुछ भी सुना नहीं
मैंने कहा (मैंने सुना)
अजी, मैंने तो कुछ भी कहा नहीं
अरे, मैंने भी कुछ भी सुना नहीं
हो, कहने-सुनने को
क्या बाक़ी रह गया?
अरे, यही तो मैंने कहना था
ये तुम ने कह दिया
हाथ ज़रा दिल पे रख दो
आ जाए मुझे चैनाँ (ना)
मुझे कुछ तुमसे है कहना
Hehe! कह दो ना, कह दो ना
पर दिल कहे, "अभी चुप रहना"
कह दो ना, कह दो ना

लो, पसीना पोंछ लो
आँखों में शरारत है? (है)
होंठों पे शिकायत है? (है)
बेचैन तबीयत है? (है)
बेताब सी हालत है? (है)
कुछ कहूँ, इजाज़त है? (है)
तुम्हें मुझ से मोहब्बत है? (है)
है भी, नहीं भी, है भी, नहीं भी
देखूँगी, फिर सोचूँगी
सोचूँगी, फिर बोलूँगी
राज़ कभी ये फिर खोलूँगी
एक दिल कहे तेरा "हाँ" कह दूँ
एक दिल कहता है "ना"
कह दो ना, कह दो ना
Hahaha! कह दो ना, कह दो ना
अब चुप रहने से बोल पड़ेंगे
हम दोनों के नैना (ना)
मुझे कुछ तुमसे है कहना
कह दो ना, कह दो ना
पर दिल कहे, "अभी चुप रहना"
कह दो ना, कह दो ना

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar