Kishore Kumar Hits

Kareena Kapoor - Sun Le Zara şarkı sözleri

Sanatçı: Kareena Kapoor

albüm: Singham Returns


दर पे तेरे आ के
मैं खड़ा सिर झुका के
दर पे तेरे आ के
मैं खड़ा सिर झुका के
कर दे करम, अपना धरम
मैं निभाऊँ, ओ, रहनुमा
मेरी दुआ, ये इल्तिजा सुन ले ज़रा
सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा
सुन ले ज़रा मेरी दुआ

हर पल दिल में हैं शोले जलते हुए, ओ-ओ
ख़ुद को बचाऊँ मैं कैसे पिघलते हुए? ओ-ओ
हर पल दिल में हैं शोले जलते हुए
ख़ुद को बचाऊँ मैं कैसे पिघलते हुए?
ठहरे हुए मेरे क़दम
चल ना पाऊँ, ओ, रहनुमा
मेरी दुआ, ये इल्तिजा सुन ले ज़रा
सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा
सुन ले ज़रा मेरी दुआ

कर लूँ मैं पूरे ख़ुद से जो वादे मेरे, ओ-ओ
अब तू दिखा दे राहें में सदके तेरे, ओ-ओ
कर लूँ मैं पूरे ख़ुद से जो वादे मेरे
अब तू दिखा दे राहें में सदके तेरे
दिल में मेरे कितने भरम
क्या बताऊँ, ओ, रहनुमा
मेरी दुआ, ये इल्तिजा सुन ले ज़रा
सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा
सुन ले ज़रा मेरी दुआ
सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा
सुन ले ज़रा मेरी दुआ

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar