Kishore Kumar Hits

Rajpal Yadav - Ishq Mein Tere şarkı sözleri

Sanatçı: Rajpal Yadav

albüm: Kutumb The Family


इश्क़ लगन है लागी
जिया होने लगा बैरागी
इश्क़ लगन है लागी
जिया होने लगा बैरागी
रात-दिन, चैन नहीं आता तेरे बिन
हो, इश्क़ में तेरे, इश्क़ में तेरे
इश्क़ में तेरे, इश्क़ में तेरे ऐसा लगे मुझे यार
जैसे कोयल कुह-कुह गाये मल्हार
हो, इश्क़ में तेरे, इश्क़ में तेरे
इश्क़ में तेरे, इश्क़ में तेरे
हो, इश्क़ में तेरे, ऐसा लगे मुझे यार
इश्क़ में तेरे, ऐसा लगे मुझे यार
जैसे ठंडी-ठंडी पुरवा की चली हो बयार
हो, इश्क़ में तेरे, इश्क़ में तेरे
हो, इश्क़ में तेरे, इश्क़ में तेरे
स नि स नि स नि स, प ध नि ध म प ग
स नि स नि स नि स प, प ध नि ध म प ग

हो, इश्क़ नहीं माने साथ कोई मज़हब
इश्क़ का दूजा नाम होता रब
हो, तुम्हें देखने की चाहत जागी है
हमें भी मोहब्बत होने लगी है
हो, इश्क़ में तेरे
इश्क़ में तेरे, ऐसा लगे मुझे यार
जैसे रिमझिम गिरती हो खेतों में फुहार
हो, इश्क़ में तेरे, इश्क़ में तेरे
हो, इश्क़ में तेरे, इश्क़ में तेरे

हो, इश्क़ लगन है लागी
जिया होने लगा बैरागी
हो, इश्क़ लगन है लागी
जिया होने लगा बैरागी
हो, खामोशियों के लफ्ज़ गुनगुनाने दे
बहियाँ तो छोड़ मेरी अब घर जाने दे
हो, तुम्हें छेड़ने की अपनी तो आदत है
इश्क़ तुम्हें करते हैं फिर क्यों शिकायत है
हो, इश्क़ में तेरे
इश्क़ में तेरे, ऐसा लगे मुझे यार
जैसे छल-छल गिरती हो झरने की धार
छल-छल गिरती हो झरने की धार
जैसे कोयल कुह-कुह गाये मल्हार
हो, जैसे ठंडी-ठंडी पुरवा की चली हो बयार

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar