Kishore Kumar Hits

John Abraham - Kusu Kusu şarkı sözleri

Sanatçı: John Abraham

albüm: Satyameva Jayate 2


मुश्किल में है जीना, तूने दिल ये छीना
हो गई पागल देखो प्यार में ये हसीना
मुश्किल में है जीना, तूने दिल ये छीना
हो गई पागल देखो प्यार में ये हसीना
दर्द-ए-दिल की राहत तू
धड़कनों की मन्नत तू
हुस्न का दरिया हूँ मैं
और मेरा साहिल तू
कुसू-कुसू, कुसू-कुसू, कुसू तेरा
सुकूँ-सुकूँ, सुकूँ-सुकूँ नहीं मेरा
कुसू-कुसू, कुसू-कुसू, कुसू तेरा
सुकूँ-सुकूँ नहीं मेरा
कुसू-कुसू, कुसू-कुसू, कुसू तेरा
सुकूँ-सुकूँ, सुकूँ-सुकूँ नहीं मेरा
कुसू-कुसू, कुसू-कुसू, कुसू तेरा
सुकूँ-सुकूँ नहीं मेरा

तू ही है मोहब्बत और तू ही है नशा
तू नहीं तो मेरी ये ज़िंदगी सज़ा
नाम लेके मेरा पास आइए, हुज़ूर
इश्क़ में हम को भी कर दीजिए मशहूर
है इबादत मेरी तू
जान की आफ़त भी तू
तू सफ़र है, हमसफ़र है
सफ़र की मंज़िल तू
कुसू-कुसू, कुसू-कुसू, कुसू तेरा
सुकूँ-सुकूँ, सुकूँ-सुकूँ नहीं मेरा
कुसू-कुसू, कुसू-कुसू, कुसू तेरा
सुकूँ-सुकूँ नहीं मेरा
कुसू-कुसू, कुसू-कुसू, कुसू तेरा
सुकूँ-सुकूँ, सुकूँ-सुकूँ नहीं मेरा
कुसू-कुसू, कुसू-कुसू, कुसू तेरा
सुकूँ-सुकूँ नहीं मेरा

नज़रों से वार करे, एक ना, हज़ार करे
गलियों में, यार, तेरी लोग बेशुमार मरे
कुछ तो बदल गए, कुछ तो सँभल गए
और कई ऐसे भी थे जाँ से फ़िसल गए
तेज़ ज़हर तेरा, जल्वा कहर तेरा
नाकाम कभी होगा नहीं उफ़ असर तेरा
तेरे जैसा झूठा लगे मुझको ये वादा तेरा
एक धोखा तू
कुसू-कुसू, कुसू-कुसू, कुसू तेरा
सुकूँ-सुकूँ, सुकूँ-सुकूँ नहीं मेरा
कुसू-कुसू, कुसू-कुसू, कुसू तेरा
सुकूँ-सुकूँ नहीं मेरा
कुसू-कुसू, कुसू-कुसू, कुसू तेरा
सुकूँ-सुकूँ, सुकूँ-सुकूँ नहीं मेरा
कुसू-कुसू, कुसू-कुसू, कुसू तेरा
सुकूँ-सुकूँ नहीं मेरा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar