Kishore Kumar Hits

John Abraham - Naa Tere Bin (From "Ek Villain Returns") şarkı sözleri

Sanatçı: John Abraham

albüm: Naa Tere Bin (From "Ek Villain Returns")


तेरा असर, ओ, बेख़बर
मैं खो गया जाने किधर
तू मेरे पास है अभी तो लम्हे ख़ास है अभी
ना जाने कब हुआ यक़ीं कि कुछ भी तेरे बिन नहीं
ना तेरे बिन रहना जी, ना और कुछ कहना जी
कि जगते-जगते मैं उमर बीता लूँ
ना एक पल चैनाँ जी, है साथ में रहना जी
कि जगते-जगते मैं उमर बीता लूँ
जो बाक़ी साँस है अभी, वो तेरे पास है अभी
मुझे अब हो गया यक़ीं कि तेरे बिन मैं कुछ नहीं
ना तेरे बिन रहना जी, ना और कुछ कहना जी
कि जगते-जगते मैं उमर बीता लूँ

क़रीब आ तू इस तरह, साँसें मिलें दो जिस तरह
मैं तेरे संग ये सफ़र गुज़ारूँ
मिले हो तुम मुझे अभी तो हो गया मुझे यक़ीं
कितना मैं तन्हा भीड़ में रहा हूँ
ये ज़िद में ही रहना जी, जुदाई नहीं सहना जी
कि हँसते-हँसते मैं ग़म तेरा रो लूँ
ना एक पल चैनाँ जी, है साथ में रहना जी
कि जगते-जगते (जगते-जगते)
मैं उमर बीता लूँ (उमर बीता लूँ)
अगर तू ना मिले मुझे, मैं लम्हे रोक लूँ यहीं
जहाँ से हम शुरू हुए, मैं दोहराऊँ वो पल सभी
ना तेरे बिन रहना जी, ना और कुछ कहना जी
कि जगते-जगते मैं उमर बीता लूँ

तुझे मैं चाहूँ इस क़दर, ना चाहे तू मुझे अगर
मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूँगा
ये ख़ालीपन मंज़ूर है, इस में नहीं तू दूर है
जहाँ तक देखूँ तू ही दिखेगा
इश्क़ तेरा पहना जी, सच तो यही है ना जी
कि बहते-बहते मैं राह बना लूँ
ना एक पल चैनाँ जी, है साथ में रहना जी
कि जगते-जगते मैं उमर बीता लूँ
मैं आधा जी रहा यहीं, अधूरी तू भी तो यहीं
किनारे वो जो ना मिले, उन्हें मिलना तो हैं कहीं
ना तेरे बिन रहना जी (रहना जी)
ना और कुछ कहना जी (कहना जी)
कि जगते-जगते मैं उमर बीता लूँ

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar