Kishore Kumar Hits

Mithun Chakraborty - Khushi Ka Rang şarkı sözleri

Sanatçı: Mithun Chakraborty

albüm: Saazish


ला-ल-ल-ला
ल-ल-ल-ल-ल-ला
ला-ल-ल-ल-ल-ल-ल-ल-ल-ल-ल-ला
ला-ल-ल-ला
ल-ल-ल-ल-ल-ला
ला-ल-ल-ल-ल-ल-ल-ल-ल-ल-ल-ला

ख़ुशी का रंग छाया है
यहाँ कोई अपना आया है
ख़ुशी का रंग छाया है
यहाँ कोई अपना आया है
किसी को हो किसी से प्यार
क़सम से मेरा है बस तू, बस तू
दिल में है बस तू
ख़ुशी का रंग छाया है

मैंने तेरी आँखों से सपना देखा
पढ़ ले अपने हाथों में मेरी रेखा
तू जब ना था, आती रही
तेरी ख़ुशबू (हाँ, तेरी ख़ुशबू)
Hey, मैंने तेरी आँखों से सपना देखा
पढ़ ले अपने हाथों में मेरी रेखा
तू जब ना था, आती रही
तेरी ख़ुशबू भीनी-भीनी
दिल में है बस तू, बस तू
दिल में है बस तू
ख़ुशी का रंग छाया है

दो गुल खिले तो यूँ लगा
सारा चमन खिल गया
वनवास में जो राम को
उसका भरत मिल गया
सब को ख़ुशी तो बाँट दी
पर ख़ुद ग़मों में पला
देखी जो ये तेरी ख़ुशी
तो हमको सबकुछ मिला
जीयो यूँ ही जीयो
My son, God bless you
बस तू
दिल में है बस तू
ख़ुशी का रंग छाया है

मैंने तो किताबों में क्या-क्या पढ़ा
कोई नहीं है भैया तुमसे बड़ा
ऐसा तेरे है प्यार में कैसा जादू? (हाँ, कैसा जादू?)
मैंने तो किताबों में क्या-क्या पढ़ा
कोई नहीं है भैया तुमसे बड़ा
ऐसा तेरे है प्यार में कैसा जादू?
देखे कोई दिल में है बस तू, बस तू
दिल में है बस तू
ख़ुशी का रंग छाया है
यहाँ कोई अपना आया है
ख़ुशी का रंग छाया है
यहाँ कोई अपना आया है
किसी को हो किसी से प्यार
क़सम से मेरा है बस तू, बस तू
दिल में है बस तू
And we welcome you
दिल में है बस तू
And we welcome you

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar