Kishore Kumar Hits

Mithun Chakraborty - Bheege Naina şarkı sözleri

Sanatçı: Mithun Chakraborty

albüm: Enemmy - Law And Disorder


तन्हा दिल ये तुझ बिन तड़पे आंख गम से रोयी
तू क्या खोया बिछड़े साथी दुनिया जैसे खोयी
तन्हा दिल ये तुझ बिन तड़पे आंख गम से रोयी
तू क्या खोया बिछड़े साथी दुनिया जैसे खोयी
भीगे नैना ये मेरे देखे अब क्या बिन तेरे
भीगे नैना ये मेरे देखे अब क्या बिन तेरे
तन्हा दिल ये तुझ बिन तडपे आंख गम से रोयी
तू क्या खोया बिछड़े साथी दुनिया जैसे खोयी
यादों में दिल जागे रहते रात भी ना सोयी
सांसे भी चलती थम थम के हो जुदा जब कोई
भीगे नैना ये मेरे देखे अब क्या बिन तेरे
तू क्या छूटा ख्वाब रूठा टूटी टुकडों में ये जान
ओ दीवाने तू क्या जाने दिल है क्यों ये परेशान
सोचा ना था ये भी होगा गुम ही जायेंगे अरमान
क्या खबर थी ये ख़ुशी भी पल दो पल की है मेहमान
भीगे नैना ये मेरे देखे अब क्या बिन तेरे
भीगे नैना ये मेरे देखे अब क्या बिन तेरे
कैसे भूलें तेरी बातें कैसे कह दें अलविदा
हर जगह है अक्स तेरा तुझसे है रिश्ता
तू कहीं तो हर कदम पे हमसफर तू है यारा
आज भी ये लग रहा है तू है साया हमारा
भीगे नैना ये मेरे देखे अब क्या बिन तेरे
भीगे नैना ये मेरे देखे अब क्या बिन तेरे
तन्हा दिल ये तुझ बिन तड़पे आंख गम से रोयी
तू क्या खोया बिछड़े साथी दुनिया जैसे खोयी
यादो में दिल जागे रहते रात भी ना सोयी
सांसे भी चलती थम थम के हो जुदा कब कोई
भीगे नैना ये मेरे देखे अब क्या बिन तेरे
भीगे नैना ये मेरे देखे अब क्या बिन तेरे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar