Kishore Kumar Hits

Mithun Chakraborty - Daak Ticket şarkı sözleri

Sanatçı: Mithun Chakraborty

albüm: Hawaizaada


रख सर तेरा हाथ फ़क़ीरा
राहों का तू ही वज़ीरा
कर दे पत्थर भी हीरा, हो
रख सर तेरा हाथ फ़क़ीरा
राहों का तू ही वज़ीरा
कर दे पत्थर भी हीरा, हो
छू के हाथों की लक़ीरें
बदली तूने तक़दीरें
तू है कोई पीर फ़क़ीरा, हो

हो, शान में, शान में चलेंगी तोपें
तोप वो सरकारी होगी
शान में, शान में चलेंगी तोपें
तोप वो सरकारी होगी
अरे, देखना एक दिन नाम की अपने
डाक ticket जारी होगी

डाक ticket जारी होगी, hey

तू ही तू, कलम भी, स्याही भी है तू
हर्फ़ भी, लिखाई भी है तू
तू ही हुकुम भी, तू हाकिम भी तू
मेहरबाँ तू, ज़ालिम भी तू
मालिक भी, मुलाज़िम भी है तू
सज़ा भी, रिहाई भी तू
ख़ूबी भी, बुराई भी तू
ख़ुदा भी, ख़ुदाई भी है तू

Hey-hey, सूरज के साथ चबाएँगे, ख़ारी-ख़स्ता, बन मस्का
होए, चंदा जी को भी लगाएँगे, cutting चाय का चस्का
आसमाँ की shelf से तारे हम उतारेंगे
बना के लालटेन उन्हें दरवाज़े पे टाँगेंगे
Hmm, आँखों पे ख़्वाबों के चश्मे चढ़ा लो
दुनिया चमत्कारी होगी
आँखों पे ख़्वाबों के चश्मे चढ़ा लो
दुनिया चमत्कारी होगी
और देखना एक दिन नाम की अपने
डाक ticket जारी होगी
रख सर तेरा हाथ फ़क़ीरा
राहों का तू ही वज़ीरा
कर दे पत्थर भी हीरा, हो
डाक ticket जारी होगी
छू के हाथों की लक़ीरें
बदली तूने तक़दीरें
तू है कोई पीर फ़क़ीरा, हो

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar