Kishore Kumar Hits

Sunny Deol - Dil Se Nikal Kar Dil Ko Gayee Hain şarkı sözleri

Sanatçı: Sunny Deol

albüm: Nigahen


निगाहें, निगाहें, निगाहें
दिल से निकल कर दिल को गई हैं
दिल से निकल कर दिल को गई हैं
प्यार की राहें, प्यार की राहें
इन राहों पर आज मिली हैं
इन राहों पर आज मिली हैं
तेरी निगाहें, मेरी निगाहें
दिल से निकल कर दिल को गई हैं

कैसे, कहाँ और कब हम मिले हैं? कब हम मिले हैं?
कैसे, कहाँ और कब हम मिले हैं?
तरसे हैं कितना, तब हम मिले हैं
कैसे तड़प कर अब हम मिले हैं?
बरसों भरी हैं इस दिल ने आहें
दिल से निकल कर दिल को गई हैं
प्यार की राहें, प्यार की राहें
दिल से निकल कर दिल को गई हैं

झोंके पवन के, पानी के रेले
झोंके पवन के, पानी के रेले
एक-दूसरे के बिन हम अकेले
किस काम के ये मौसम, ये मेले?
मैं थाम लेती हूँ तेरी बाँहें
इन राहों पर आज मिली हैं
तेरी निगाहें, मेरी निगाहें
दिल से निकल कर दिल को गई हैं

निगाहें, निगाहें
एक-दूसरे पे मरना पड़ेगा, मरना पड़ेगा
बदनामियों से डरना पड़ेगा, डरना पड़ेगा
एक-दूसरे पे मरना पड़ेगा
अब प्यार हम को करना पड़ेगा
हम प्यार करना चाहें ना चाहें
दिल से निकल कर दिल को गई है
प्यार की राहें, प्यार की राहें
इन राहों पर आज मिली हैं
तेरी निगाहें, मेरी निगाहें
दिल से निकल कर दिल को गई है
निगाहें, निगाहें, निगाहें

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar