Kishore Kumar Hits

Sunny Deol - So Gayi Ye Zameen şarkı sözleri

Sanatçı: Sunny Deol

albüm: Karz: The Burden Of Truth


सो गई ये ज़मीं, सो गया आसमाँ
नींद में खो गया देख सारा जहाँ
पलकों पे सपने सजाए
धीरे-धीरे बाँहों में झुलाए
माँ गा-गा के सुलाए, आ री आ
निंदिया, तू आ
निंदिया, तू आ
निंदिया, तू आ
सो गई ये ज़मीं, सो गया आसमाँ
नींद में खो गया देख सारा जहाँ
जाने लगी परछाइयाँ
आने लगी तनहाइयाँ
चाँद-तारों से ये रात सजने लगी
चैन की बाँसुरी दूर बजने लगी
कोई परी उड़ के आई
झिलमिल दुनिया दिखाई
माँ गा-गा के सुलाए, आ री आ
निंदिया, तू आ
निंदिया, तू आ
निंदिया, तू आ
सो गई ये ज़मीं, सो गया आसमाँ
नींद में खो गया देख सारा जहाँ
तू है मेरे जीवन का फल
मेरी उम्मीदों का कल
जो ना देखूँ तुझे साँस जाए ठहर
अब है तेरे लिए मेरी सारी उमर
सब की नज़र से बचाए
तुझे आँचल में छुपाए
माँ गा-गा के सुलाए, आ री आ
निंदिया, तू आ
निंदिया, तू आ
निंदिया, तू आ
सो गई ये ज़मीं, सो गया आसमाँ
नींद में खो गया देख सारा जहाँ
पलकों पे सपने सजाए
धीरे-धीरे बाँहों में झुलाए
माँ गा-गा के सुलाए, आ री आ
निंदिया, तू आ
निंदिया, तू आ
निंदिया, तू आ

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar