कुछ तो मिसाल ऐसी दूँ, तू ही बता मैं क्या करूँ?
तुझको बना के मैं खुदा, सजदा करूँ
तुझको बना के मैं खुदा, सजदा करूँ
ना मर सकूँ, ना जी सकूँ, तू दिल में आके दे सुकूँ
ना मर सकूँ, ना जी सकूँ, तू दिल में आके दे सुकूँ
दिल जीत ले, मैं १०० दफ़ा हारा करूँ
निकलूँ तेरी तलाश में, ढूँढूँ मैं दूर-पास में
मिल जाए तो ये दिल मेरा तेरा करूँ
कुछ तो मिसाल ऐसी दूँ, तू ही बता मैं क्या करूँ?
तुझको बना के मैं खुदा, सजदा करूँ
तुझको बना के मैं खुदा, सजदा करूँ
♪
फ़ासलों के पर्दें तू ज़रा खोल दे
कुछ तो मेरी वफ़ा का मुझे मोल दे
हो, फ़ासलों के पर्दें तू ज़रा खोल दे
कुछ तो मेरी वफ़ा का मुझे मोल दे
होंठों से जो लफ़्ज़ निकले हैं, जानिब मेरे
कानों में वो घुल सके ऐसा कुछ बोल दे
हो, ना मर सकूँ, ना जी सकूँ, तू दिल में आके दे सुकूँ
दिल जीत ले, मैं १०० दफ़ा हारा करूँ
निकलूँ तेरी तलाश में, ढूँढूँ मैं दूर-पास में
मिल जाए तो ये दिल मेरा तेरा करूँ
कुछ तो मिसाल ऐसी दूँ, तू ही बता मैं क्या करूँ?
तुझको बना के मैं खुदा, सजदा करूँ
कुछ तो मिसाल ऐसी दूँ, तू ही बता मैं क्या करूँ?
तुझको बना के मैं खुदा, सजदा करूँ
Поcмотреть все песни артиста