Kishore Kumar Hits

Lalit Sen - Jisko Pooja Tha Is Dil Ne şarkı sözleri

Sanatçı: Lalit Sen

albüm: Muqabla


जिस को पूजा था इस दिल ने
उस ने ही दिल तोड़ दिया
जिस को पूजा था इस दिल ने
उस ने ही दिल तोड़ दिया
ग़ैरों की बातों में आ कर
मुझ को अकेला छोड़ दिया
तेरे बिन अब मैं जाऊँ कहाँ?
मुझे अब ये तू ही बता
जिस को पूजा था इस दिल ने
उस ने ही दिल तोड़ दिया
जिस को पूजा था इस दिल ने
उस ने ही दिल तोड़ दिया
ग़ैरों की बातों में आ कर
मुझ को अकेला छोड़ दिया
तेरे बिन अब मैं जाऊँ कहाँ?
मुझे अब ये तू ही बता

प्यार करते हैं जो दिल दुखाते नहीं
कभी ग़ैरों की बातों में आते नहीं
प्यार करते हैं जो दिल दुखाते नहीं
कभी ग़ैरों की बातों में आते नहीं
अपने मेहबूब को दर्द की राह में
इस तरह छोड़ जाते नहीं
तनहा-तनहा रुलाते नहीं
लेकिन उस ने ख़ुशियाँ छिन के
ग़म से नाता जोड़ दिया
ग़ैरों की बातों में आ कर
मुझ को अकेला छोड़ दिया

हम को ठुकराने वाला सितमगर जिए
ना कभी ग़म उठाए, ना आँसू पीए
हम को ठुकराने वाला सितमगर जिए
ना कभी ग़म उठाए, ना आँसू पीए
है दुआ ये हमारी सदा ख़ुश रहे
जिस ने सारी उमर के लिए
ग़म के आँसू हम को दिए
हम ने तो अपने अश्क़ों में
सारा दर्द निचोड़ दिया
हम ने तो अपने अश्क़ों में
सारा दर्द निचोड़ दिया
ग़ैरों की बातों में आ कर
मुझ को अकेला छोड़ दिया
जिस को पूजा था इस दिल ने
उस ने ही दिल तोड़ दिया
जिस को पूजा था इस दिल ने
उस ने ही दिल तोड़ दिया
ग़ैरों की बातों में आ कर
मुझ को अकेला छोड़ दिया
तेरे बिन अब मैं जाऊँ कहाँ?
मुझे अब ये तू ही बता

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar