Kishore Kumar Hits

Lalit Sen - Sharminda Jis Se Chand şarkı sözleri

Sanatçı: Lalit Sen

albüm: Monsoon


शर्मिंदा जिस से चाँद है
सूरज है गहन में
ऐसा हसीन फूल है
एक मेरे चमन में
एक मेरे चमन में
शर्मिंदा जिस से चाँद है
सूरज है गहन में
ऐसा हसीन फूल है
एक मेरे चमन में
एक मेरे चमन में

जलवों से जिस के रोशनी तारों को मिली है
जलवों से जिस के रोशनी तारों को मिली है
शादाबी जिसके दम से बहारों को मिली है
बहारों को मिली है
रहता हूँ मगन मैं तो सदा उसकी लगन में
ऐसा हसीन फूल है
एक मेरे चमन में
एक मेरे चमन में

मैं जब भी उसकी बाँहों पे सर रख के सो गया
मैं जब भी उसकी बाँहों पे सर रख के सो गया
दुनिया के रंज-ओ-ग़म से बहुत दूर हो गया
बहुत दूर हो गया
महसूस हुआ चैन मुझे ग़म की चुभन में
ऐसा हसीन फूल है
एक मेरे चमन में
एक मेरे चमन में

महबूब-ए-ज़िंदगी है वो तस्वीर प्यार की
महबूब-ए-ज़िंदगी है वो तस्वीर प्यार की
पाई है मेरे ख़्वाबों ने ताबीर प्यार की
ताबीर प्यार की
चाहत के सारे रंग मिले मेरी दुल्हन में
ऐसा हसीन फूल है
एक मेरे चमन में
एक मेरे चमन में
शर्मिंदा जिस से चाँद है
सूरज है गहन में
ऐसा हसीन फूल है
एक मेरे चमन में
एक मेरे चमन में
एक मेरे चमन में

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar