Kishore Kumar Hits

Arun Muraleedharan - Tu Hi Rasta şarkı sözleri

Sanatçı: Arun Muraleedharan

albüm: Raajahyog


तू ही रास्ता, मेरी मंज़िल, तू ही हर दुआ में शामिल
तुम मेरी तो सब कुछ हासिल, बोले दिल मेरा
तू ही मेरी प्यार की नुसरत, तू ही मेरी इश्क़ इबादत
तुम मिली तो मिल गई जन्नत, जान ले ज़रा
क्या हुआ ये मुझे?
तेरे ही ख़यालों में हर पल गुज़रने लगा आजकल
साथिया, हाँ, तुझे
लेके मैं जाऊँ सितारों की दुनिया को बस छोड़कर
मैं जो देखूँ आईने में, तू ही दिखे
आसमाँ में चंदा जैसे
दिल के काग़ज़ पे हम तेरा नाम हैं लिखे
यारा, तुम बिन जीना कैसे?

लहरें बनकर उड़ती इन रेशमी ज़ुल्फ़ों को सँवार लूँ
तेरी आहट सुन के मेरा दिल बहका सा है, सँभाल लूँ
मौसम एकदम शबनम
फ़िर से हवाओं ने रुख़ ऐसा बदला है
सरगम, सरगम गूँजे
जादू तेरा फ़िज़ाओं में भर के रंग जो डाला है
ये समाँ थम गया, तुम जो हो साथ में
फूल भी खिल गए बंजरों की रेत में
कमाल हैं ये प्यार के पल-पल
दुआओं से ही होता है ये हासिल, जाने रे, मेरा मन ये माने रे
आजा, तुझे बाँहों में यूँ भर लूँ
माथे पे चूमूँ और ये कह दूँ, तुम मेरे हो, जानाँ, हम तेरे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar