इश्क़ वाली उन गलियों से जब भी मैं गुजरता हूँ यादो में उसकी हाय डूब के उबरता हूँ मासूम सा एक चेहरा भोली सी एक लड़की बंद सा वो दरवाजा अध खुली सी वो खिड़की ऐसा लगता है जैसे मुझे बुलाती है वो पगली सी लड़की याद आती है वो पगली सी लड़की याद आती है माई मैं अब की करेया अस्को से नैना भरया उसकी जदो याद सातवे याद विच पल-पल मरया माई मैं अब की करेया बता मैं अब की करया माई मैं अब की करेया ♪ वो साँझ ढले उसका वो छत पर आ जाना और दुपट्टे को सर से धीरे-धीरे सरकना फिर तिरछी नजरो से नजरो का वो मिलाना वो जितनी पागल थी मैं भी था उतना दीवाना उसकी खुशबू सासों को अब तक महकाती है वो पगली सी लड़की याद आती है वो पगली सी लड़की याद आती है माई मैं अब की करेया अस्को से नैना भरया उसकी जदो याद सातवे याद विच पल-पल मरया माई मैं अब की करेया बता मैं अब की करया माई मैं अब की करेया माई माई मैं अब की करया