Kishore Kumar Hits

Keerthi Sagathia - Satyamev Jayate şarkı sözleri

Sanatçı: Keerthi Sagathia

albüm: Satyamev Jayate


तेरा रंग ऐसा चढ़ गया
कोई और रंग ना चढ़ सके
तेरा नाम सीने पे लिखा
हर कोई आ के पढ़ सके
तेरा रंग ऐसा चढ़ गया
कोई और रंग ना चढ़ सके
तेरा नाम सीने पे लिखा
हर कोई आ के पढ़ सके
है जुनून है, है जुनून है
तेरे इश्क़ का ये जुनून है
रग-रग में इश्क़ तेरा दौड़ता
ये बावरा सा खून है
तूने ही सिखाया सच्चाइयों का मतलब
तेरे पास आ के जाना मैंने ज़िन्दगी का मक़सद
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते
सच्चा है प्यार तेरा
सत्यमेव जयते
(सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते)
तेरे नूर के दस्तूर में
ना हो सलवटें, ना शिकन रहे
मेरी कोशिशें तो हैं बस यही
रहें ख़ुशबूएँ, गुलशन रहे
तेरी ज़ुल्फ़ सुलझाने चला
तेरे और पास आने चला
जहाँ कोई सुर ना हो बेसुरा
वो गीत मैं गाने चला
है जुनून है, है जुनून है
तेरे इश्क़ का ये जुनून है
रग-रग में इश्क़ तेरा दौड़ता
ये बावरा सा खून है
तूने ही सिखाया सच्चाइयों का मतलब
तेरे पास आ के जाना मैंने ज़िन्दगी का मक़सद
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते
सच्चा है प्यार तेरा
सत्यमेव जयते
(सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते)
तेरा रंग ऐसा चढ़ गया
था नशा जो और भी बढ़ गया
तेरी बारिशों का करम है ये
मैं निखर गया, मैं सँवर गया
"जैसा भी हूँ अपना मुझे"
मुझे ये नहीं है बोलना
क़ाबिल तेरे मैं बन सकूँ
मुझे द्वार ऐसा खोलना
साँसों की इस रफ़्तार को
धड़कन के इस त्यौहार को
हर जीत को, हर हार को
ख़ुद अपने इस संसार को
बदलूँगा मैं तेरे लिए
है जुनून है, है जुनून है
तेरे इश्क़ का ये जुनून है
रग-रग में इश्क़ तेरा दौड़ता
ये बावरा सा खून है
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते
सच्चा है प्यार तेरा
सत्यमेव जयते
(सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते)

मुझे ख़ुद को भी है टटोलना
कहीं है कमी तो है बोलना
कहीं दाग़ हैं तो छुपाएँ क्यूँ?
हम सच से नज़रें हटाएँ क्यूँ?
ख़ुद को बदलना है अगर
बदलूँगा मैं तेरे लिए
शोलों पे चलना है अगर
चल दूँगा मैं तेरे लिए
मेरे खून की हर बूँद में
संकल्प हो तेरे प्यार का
काटो मुझे तो तू बहे
हो सुर्ख़ रंग हर धार का
है जुनून है, है जुनून है
तेरे इश्क़ का ये जुनून है
रग-रग में इश्क़ तेरा दौड़ता
ये बावरा सा ख़ून है
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते
सच्चा है प्यार तेरा
सत्यमेव जयते
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते
सच्चा है प्यार तेरा
सत्यमेव जयते
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar