Kishore Kumar Hits

Narendra Chanchal - O Jungle Ke Raja (From "Maiya Taar De") şarkı sözleri

Sanatçı: Narendra Chanchal

albüm: Shraddhanjali - Narendra Chanchal Ji


ओ, जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा
(ओ, जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा)
ओ, जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा
(ओ, जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा)
मैंने आस की ज्योत जगाई
(मैंने आस की ज्योत जगाई)
मेरे नैनों में माँ है समाई
(मेरे नैनों में माँ है समाई)
मैंने आस की ज्योत जगाई
मेरे नैनों में माँ है समाई
मेरे सपने सच तू बना जा
मेरी माँ को लेके आजा, आजा
ओ, (जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा) आजा
(ओ, जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा)

हो, हर पल माँ के संग विराजो, धन्य तुन्हारी भक्ति है
(धन्य तुन्हारी भक्ति है)
शक्ति का तुम बोझ उठाते, गजब तुम्हरी शक्ति है
तेरे सुंदर नैन कटीले, ओ, रंग के पीले-पीले
मेरी माँ को मुझसे मिला जा, आजा
ओ, (जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा) आजा
(ओ, जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा)

पावन रूपी माँ के प्यारे, चाल पवन की आ जाओ
(चाल पवन की आ जाओ)
देवों की आँखों के तारे, आओ कर्म करवा जाओ
आ, गहनों से तुम्हें सजाऊँ, पाँव में घुँघरू पहनाऊँ

आ, गहनों से तुम्हें सजाऊँ, पाँव में घुँघरू पहनाऊँ
मैं बजाऊँ ढोल और बाजा

मैं बजाऊँ ढोल और बाजा
ओ, (जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा)

ओ, पाके के सम्मुख भोली माँ को दिल की बातें कर लूँ मैं
(दिल की बातें कर लूँ मैं)
प्यास बुझा लूँ जन्मों की और खाली झोली भर लूँ मैं
माँ के चरणों की धूल लगा लूँ, मैं सोया नसीब जगा लूँ
मेरे दुख, संताप मिटा जा, आजा
ओ, (जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा) आजा
(ओ, जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा)

ओ, माँ केहगी "बेटा" मुझको, मैं "माँ" कहके बुलाऊँगा
(मैं "माँ" कहके बुलाऊँगा)
ममता रूपी, वरदानी से वर मुक्ति का पाऊँगा
सारी दुनिया से जो न्यारी, छवि सुंदर अतुल त्यारी
उस माँ का 'कर्ष दिखा जा, आजा
ओ, (जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा) आजा
(ओ, जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा)
मैंने आस की ज्योत जगाई
(मैंने आस की ज्योत जगाई)
मेरे नैनों में माँ है समाई
(मेरे नैनों में माँ है समाई)
मेरे सपने सच तू बना जा
मेरी माँ को लेके आजा, आजा
ओ, (जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा) आजा
(ओ, जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा) आजा
(ओ, जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा) आजा माँ
(ओ, जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा) आजा माँ, आजा माँ
(ओ, जंगल के राजा, मेरी मैया को लेके आजा) आजा माँ, आजा माँ)
(ओ, जंगल के राजा, मेरी मैया को...)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar