बारिशें चुरा के आसमाँ से चल मैं और तुम भीग लें लिखें उँगलियों से नाम तेरा और मेरा ओस पे बादलों पे ख़्वाबों वाला एक मकाँ बनाएँ तारों की झालरें सजाएँ जुगनुओं से रोशनी लें, तितलियों से लें अदाएँ ऐसा हो वो जहाँ आओ ऐसा कुछ कर जाएँ उड़के अँबर तक हो आएँ आओ ऐसा कुछ कर जाएँ धीमी-धीमी धुन हो, बस हम हो और तुम आओ ऐसा कुछ कर जाएँ उड़के अँबर तक हो आएँ आओ ऐसा कुछ कर जाएँ धीमी-धीमी धुन हो, बस हम हो और तुम हो आओ ना आओ ना बारिशें चुरा के आसमाँ से चल मैं और तुम भीग लें हाँ, बेफ़िकर के जैसे हो पतंगें खोल के बाँहें यूँ उड़ें मिलती सी नदी हो कोई, बैठे हम किनारे चंदा से कर रहें इशारे ख़ुशबुओं में भीगी-भीगी रातें हो जहाँ सारी ऐसा हो वो जहाँ आओ ऐसा कुछ कर जाएँ उड़के अँबर तक हो आएँ आओ ऐसा कुछ कर जाएँ धीमी-धीमी धुन हो, बस हम हो और तुम आओ ऐसा कुछ कर जाएँ उड़के अँबर तक हो आएँ आओ ऐसा कुछ कर जाएँ धीमी-धीमी धुन हो, बस हम हो और तुम हो आओ ना आओ ना (आओ ना) आओ ना ♪ (आओ ना)