नाम है लबों पे तेरा दिल में तेरी याद है कुछ ना तुझसे पहले, यारा कुछ ना तेरे बाद है कुछ ख़बर नहीं मुझे कैसे क्या हुआ मासूमियत ने तेरी यूँ इस रूह को छुआ होने लगा तुमसे प्यार मेरा दिल-ए-बेक़रार इश्क़ की हदों से पार होने लगा होने लगा बेशुमार जाने क्यूँ तुझ ही पे यार खुद से ज़्यादा एतबार होने लगा होने लगा तुमसे प्यार मेरा दिल-ए-बेक़रार इश्क़ की हदों से पार होने लगा होने लगा बेशुमार जाने क्यूँ तुझ ही पे यार खुद से ज़्यादा एतबार होने लगा ♪ यार लगे है खुदा, और यार की यादें लगती इबादत की तरह राहों में मिले जब हमसफ़र नया कोई ज़िंदगी लगे है जन्नत की तरह आज तेरा अक्स ले कर इश्क़ जैसे आ गया ♪ आज तेरा अक्स ले कर इश्क़ जैसे आ गया तुझसे मिल के जिस्म जैसे रूह अपनी पा गया चल रही थी साँसें जैसे तेरे इंतज़ार में यूँ लगे है सदियों से मैं गुम हूँ तेरे प्यार में हर एक लफ्ज़ यूँ लगे जैसे हो दुआ तेरी सादगी-भरी नज़रों ने छुआ होने लगा तुमसे प्यार मेरा दिल-ए-बेक़रार इश्क़ की हदों से पार होने लगा होने लगा बेशुमार जाने क्यूँ तुझ ही पे यार खुद से ज़्यादा एतबार होने लगा ♪ यार लगे है खुदा, और यार की यादें लगती इबादत की तरह राहों में मिले जब हमसफ़र नया कोई ज़िंदगी लगे है जन्नत की तरहा होने लगा तुमसे प्यार मेरा दिल-ए-बेक़रार