ओ, हो गई है दिल की तबाही, जानाँ अब किस काम की दवाई, जानाँ? जानने में जान लो ना (जान लो ना) है आँखों से जो पट्टियाँ हटाए जाना बातें एक-दूजे को बताए जाना जानने में जान लो ना (जान लो ना) आगे लिखा है क्या हुआ, पूछती है हिचक, झिझक, लचक वधू वर से ♪ आगे क्या है, पूछे वधू वर से ♪ हो, आगे क्या है, पूछे वधू वर से जबसे मिले हैं, रहते थोड़े डर-डर के बिजली के जैसे मेरी धड़कन धड़के बेचैनी ये कैसी (बेचैनी) जबसे मिले हैं, रहते थोड़े डर-डर के बिजली के जैसे मेरी धड़कन धड़के बेचैनी ये कैसी (बेचैनी) पास आए या हो फ़ासला, पूछती है हिचक, झिझक, लचक वधू वर से ♪ आगे क्या है, पूछे वधू वर से ♪ हो, आगे क्या है, पूछे वधू वर से