तेरे साथ गुज़ारा जो मौसम सुहाना
तेरा यूँ आना, वो तेरा जाना
तेरा वो रूठना, मेरा मानना
तू नहीं तो कुछ नहीं ये महसूस हो रहा है
तेरे बिना मेरे सनम, दिल मायूस हो रहा है
तू आजा मेरे माही, मेरे माही, मेरे माही
जो तू ना हो तबाही, है तबाही, है तबाही
दिल दे रहा गवाही, है गवाही, है गवाही
तू आजा मेरे माही
तू आजा मेरे माही, मेरे माही, मेरे माही
जो तू ना हो तबाही, है तबाही, है तबाही
दिल दे रहा गवाही, है गवाही, है गवाही
तू आजा मेरे माही
♪
माही मेरे सुन मेरे दिल की ये बातें
तेरे बिन कटती नहीं हैं मेरी रातें
माही मेरे सुन मेरे दिल की ये बातें
तेरे बिन कटती नहीं हैं मेरी रातें
तेरे लिए सारे जहाँ को ठुकरा दूँ
कदमों में तेरे सारी खुशियाँ बिछा दूँ
तू क्यूँ ना जाने दिल को मेरे बस तू ही तू चाहिए
तू आजा मेरे माही, मेरे माही, मेरे माही
जो तू ना हो तबाही, है तबाही, है तबाही
दिल दे रहा गवाही, है गवाही, है गवाही
तू आजा मेरे माही
♪
तूने दिए हैं दिल को जख्म ऐसे
वो अब भरते नहीं
तूने दिए हैं दिल को जख्म ऐसे
वो अब भरते नहीं
कितना ही कर लूँ प्यार तुम्हें मैं
पर तुम करते नहीं
अब तो आजा मेरे रू-ब-रू बस
तू है जीने की वजह
तू आजा मेरे माही, मेरे माही, मेरे माही
जो तू ना हो तबाही, है तबाही, है तबाही
दिल दे रहा गवाही, है गवाही, है गवाही
तू आजा मेरे माही
तू आजा मेरे माही, मेरे माही, मेरे माही
जो तू ना हो तबाही, है तबाही, है तबाही
दिल दे रहा गवाही, है गवाही, है गवाही
तू आजा मेरे माही
Поcмотреть все песни артиста