है इश्क़ तुमसे बेपनाह, बेपनाह है बिन तेरे लूँ एक साँस भी तो गुनाह है धड़कनों पे राज़ तू ही सुबह-शाम कर रहा है तेरी खातिर ही मेरा ये दिल बना है, दिल बना है तू ना जाने, मैं ना जानू, जाने लेकिन खुदा एक तलब है, एक तड़प है दोनों के दरमियाँ हर दुआ में तुझको माँगू जन्नतों की जगह एक तलब है, एक तड़प है दोनों के दरमियाँ ♪ चाहे मुझे तू थोड़ा बहुत ही सही दिल को मिलेगी लेकिन तसल्ली बड़ी है रूह को मिलता सुकूँ नजदीक मेरे जब हो तुम तेरे सिवा एक पल कहीं ना चैन से मैं जी सकूँ तू ना जाने, मैं ना जानू, जाने लेकिन खुदा एक तलब है, एक तड़प है दोनों के दरमियाँ हर दुआ में तुझको माँगू जन्नतों की जगह एक तलब है, एक तड़प है दोनों के दरमियाँ ♪ हो, लम्हा भी तेरे बिन दुश्वार है बेहद ज़रूरी मुझको तेरा प्यार है ये इश्क़ में जायज़ नहीं कि दूरियाँ सह जाऊँ मैं जी चाहता है जान से ज़्यादा तुझे अब चाहूँ मैं तू ना जाने, मैं ना जानू, जाने लेकिन खुदा एक तलब है, एक तड़प है दोनों के दरमियाँ हर दुआ में तुझको माँगू जन्नतों की जगह एक तलब है, एक तड़प है दोनों के दरमियाँ