Kishore Kumar Hits

Bobby-Imran - Main Hun Tu Ho şarkı sözleri

Sanatçı: Bobby-Imran

albüm: Days Of Tafree - In Class Out Of Class


पलकें झुका के
तुम पास आये
फिर कैसे कोई
नैना मिलाये
दिल की कहानी
दिल ही छुपाये
मैं ये ना जानूँ
क्यूँ ना जानूँ
जब भी मैं सोचूँ
वो तेरी बातें
क्यूँ थम सा जाए
ये सारा जहाँ
हर पल ये चाहूँ
तू पास आये
दूरी ना हो कोई दरमियाँ
मैं हूँ तू हो
और ना हो कोई
आ प्यार बांट ले ज़रा
कल ये पल हो नही
ओ...
दिल की पलकें ना झुकाना
धड़कनों को ना बढ़ाना
दिल से दिल की बातें होने दो
राज़ कोई ना रहेगा
साज़ कोई ना बजेगा
गहरे पक्के नाते होने दो
मान लो थम गया
हवाओं का जो शोर था
जान लो रुक गया
तूफानों में जो ज़ोर था
मैं हूँ तू हो
और ना हो कोई
आ प्यार बांट ले ज़रा
कल ये पल हो नही
आसमां के सारे तारे
देख के ये तुझको सारे
देखते ही रह जाते है क्यूँ
बहती ये ठंडी हवायें
तुझको जब ये छू के जाये
फिर से छूने आती है ये क्यूँ
हर रास्ता तेरी राहों पे मुड़ने लगा
हर वास्ता तेरी साँसों से जुड़ने लगा
मैं हूँ तू हो
और ना हो कोई
आ प्यार बांट ले ज़रा
कल ये पल हो नही
ओ...

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar