Kishore Kumar Hits

Amaal Mallik - Yaari Duniya Pe Bhaari şarkı sözleri

Sanatçı: Amaal Mallik

albüm: Yaari Duniya Pe Bhaari


(ऐसी-वैसी दोस्ती नहीं)
(ये number one यारी है, सारी दुनिया पे भारी है)
तेरी हाँ में हाँ जब से मिलाई है
सारी की सारी दुनिया भुलाई है
बातें मैंने सब से जो छुपाईं हैं
वो मैंने खुद ही आकर के तुझको बताईं हैं
तू साथ है जो मेरे, रोशन हैं अँधेरे
आसाँ हुआ ये रास्ता
Ooh-ooh, तू और मैं काफ़ी हैं, हर चीज़ की माफ़ी है
चाहे करूँ १०० ग़लतियाँ
ऐसी-वैसी दोस्ती नहीं
ये number one यारी है, सारी दुनिया पे भारी है
ये number one यारी है, सारी दुनिया पे भारी है

Number one यारी, yeah

Number one यारी, yeah
हो, डरता है जिस लम्हे में ये दिल मेरा
मुझको मिलता है तुझसे ही हौसला
थामे तू मेरा हाथ चल, जीने हैं अभी ख़्वाब, चल
हँस के हम कर लेंगे हर मुश्किल का सामना
Mmm, दिल की अगर कह पाऊँ
तेरे लिए हार जाऊँ जीती हुईं मैं बाज़ियाँ
ऐसी-वैसी दोस्ती नहीं
ये number one यारी है, सारी दुनिया पे भारी है
ये number one यारी है, सारी दुनिया पे भारी है

Number one यारी, yeah

Number one यारी, yeah

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar