तेरी ही तरफ़ है मेरी नज़र
ढूँढती तुझे निगाहें क्यूँ पता नहीं
कोई बात है तुझमें ऐसी कि
आँखें मेरी मानती मेरा कहा नहीं
कैसी है, बेक़रारी कैसी है?
दिल में कोई धुन नई है बज रही, मैं जानूँ ना, ओहो
कैसी है, इंतज़ारी कैसी है?
जानूँ ना क्या मुझको ये है हो रहा, पर इतना है पता
दीवाना, मैं हूँ तेरा दीवाना
तुझपे भी चढ़ा मेरी तरह क्या इतना ही नशा? ओ
दीवाना, मैं हूँ तेरा दीवाना
तुझपे भी चढ़ा मेरी तरह क्या इतना ही नशा? ओ
♪
आ, थोड़ी-थोड़ी बातें-बातें, बातें-बातें कर
आ, दिन को रातें-रातें, रातें-रातें कर
तू हो मेरी, मैं हूँ तेरा ज़रा-ज़रा
तू बोले तो मैं चाँद भी तोड़ के दूँ
सितारे तेरे नाम के जोड़ के दूँ
झिझक नहीं, तू खुल के ख़्वाहिशें बता
कैसी है, ये ख़ुमारी कैसी है?
दिल में तेरी धुन कोई है बज रही, मैं जानूँ ना, ओ
कैसी है, इंतज़ारी कैसी है?
जानूँ ना क्या मुझको ये है हो रहा, पर इतना है पता
दीवाना, मैं हूँ तेरा दीवाना
तुझपे भी चढ़ा मेरी तरह क्या इतना ही नशा? ओ
दीवाना, मैं हूँ तेरा दीवाना
तुझपे भी चढ़ा मेरी तरह क्या इतना ही नशा? ओ
दीवाना, मैं हूँ तेरा दीवाना
तुझपे भी चढ़ा मेरी तरह क्या इतना ही नशा?
Поcмотреть все песни артиста