मुझे हो गई तुमसे मोहब्बत, सनम दूर जो गए तुम मुझसे, जी ना पाएँगे हम कभी तुम मेरी आँखें करना ना नम होके जुदा अब तुमसे मर जाएँगे हम तेरे हो गए हैं सातों जनम चाहे ले लो मुझसे कोई भी क़सम चाहे ले लो मुझसे कोई भी क़सम ♪ मुझे हो गई तुमसे मोहब्बत, सनम दूर जो गए तुम मुझसे, जी ना पाएँगे हम ♪ ख़ुश रहने का मेरे बस तुम हो ज़रिया एक लम्हा तेरे बिन लगे मुझको सदियाँ सारी दुनिया भुलाकर तुझे माना है पिया तेरे इश्क़ में दिल को अब मैंने रंग लिया अब साथ तेरा हो शाम-ओ-सुबह करता हूँ बस मैं यही दुआ तेरे हो गए हैं सातों जनम चाहे ले लो मुझसे कोई भी क़सम चाहे ले लो मुझसे कोई भी क़सम ♪ मुझे हो गई तुमसे मोहब्बत, सनम दूर जो गए तुम मुझसे, जी ना पाएँगे हम ♪ फ़ुर्सत ही अब कहाँ प्यार से मुझे तेरे बस नाम है तेरा अब लबों पे मेरे दिल को सुकूँ मेरे तेरी चाहत से मिला तेरे बिन सफ़र था मेरा बस दर्द से भरा बन गया है अब तो तू मेरा नसीब तू चारों पहर है दिल के क़रीब तेरे हो गए हैं सातों जनम चाहे ले लो मुझसे कोई भी क़सम चाहे ले लो मुझसे कोई भी क़सम ♪ मुझे हो गई तुमसे मोहब्बत, सनम दूर जो गए तुम मुझसे, जी ना पाएँगे हम