Kishore Kumar Hits

Goldboy - Tu Kyun Na Jaane şarkı sözleri

Sanatçı: Goldboy

albüm: Tu Kyun Na Jaane


हाथों से यूँ हाथ छूटे, हाय रे, धीरे-धीरे
तुझसे हम ऐसे टूटे, टूटे धीरे-धीरे
तड़प ये बढ़ने लगी है
कमी तेरी ये खलने लगी है
मिल जा एक बार मुझसे, क्यूँ लाए झूठे बहाने?
(क्यूँ लाए झूठे बहाने?)
हम मर रहे हैं तेरे बिना, ये तू क्यूँ ना जाने?
हम मर रहे हैं तेरे बिना, ये तू क्यूँ ना जाने?
हम मर रहे हैं तेरे बिना, ये तू क्यूँ ना जाने?

आख़िरी हैं साँसें मेरी, इनमें भी बसा है तू
ज़िंदा हूँ अब तक क्यूँ मैं, इसकी भी वजह है तू
सीने से 'गर तू लगा ले, तेरा एहसान होगा
क़सम से, मेरे लिए भी मरना आसान होगा
तेरी एक झलक के हम तो आज भी दीवाने
(आज भी दीवाने)
हम मर रहे हैं तेरे बिना, ये तू क्यूँ ना जाने?
हम मर रहे हैं तेरे बिना, ये तू क्यूँ ना जाने?
हम मर रहे हैं तेरे बिना, ये तू क्यूँ ना जाने?

मिल गया कोई और तुझे या कोई मजबूरी है?
ऐसा क्या काम है जो मुझसे ज़रूरी है?
Abeer, ਉਡੀਕਾਂ ਤੈਨੂੰ, ਪਿਆਸਾ ਜਿਵੇਂ ਪਾਣੀ ਨੂੰ
ਲਗਦੈ ਨਜ਼ਰ, ਹਾਏ, ਲੱਗ ਗਈ ਸਾਡੀ ਇਸ਼ਕ ਕਹਾਣੀ ਨੂੰ
भूल गए हो क्यूँ तुम दिन वो पुराने?
हम मर रहे हैं तेरे बिना, ये तू क्यूँ ना जाने?
हम मर रहे हैं तेरे बिना, ये तू क्यूँ ना जाने?
हम मर रहे हैं तेरे बिना, ये तू क्यूँ ना जाने?

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar