Kishore Kumar Hits

Amitabh Bachchan - Jaago Narsimha Jaago Re şarkı sözleri

Sanatçı: Amitabh Bachchan

albüm: Syeraa Narasimha Reddy


जागो नरसिम्हा जागो रे
तेरी राह चले सारे मतवाले
जय जय की गूँजे ललकारे
हम लुगनी बांद के यहीं पुकारे
वर्षा हो खुशियों की नवरतनों की हर तारों की
ऐसे खिले सदा अपनी मुस्काने
छमा छम बरसे रे खुशियां
दमा दम गूँज रही खुशियां
घमा घम खुशबू सी खोले
सना सन साँसों में खुशियां
बडी देर से बदला है ये दिल का मौसम
चली ताज़ा हवाए होले होले मद्धम
कलियों की तरह से खिला है अब हर एक मन्न
उम्मीद मिले एक ज्योत जली आशाओं की
वैसा ही कल हो जैसा आज
देखो न रब ने ये बोला
उसकी मेहर से धरती ये
खुशियों का झूलती है झूला
वैसा ही कल हो जैसा आज
देखो न रब ने ये बोला
उसकी मेहर से धरती ये
खुशियों का झूलती है झूला
खुशियों का झूलती है झूला
खुशियों का झूलती है झूला
कोई सवाल ये पूछे कौन है तेरा साती रे
तो जवाब ये देना जन्मे हम एक ही माटी से
सारे खुश हो ये इच्छा है
सारों की खुशी हो मेरी खुशी
हमे नाज़ हो अपनों पे
ये जश्न हमारी ताक़त का बन जाए
हम सुख दुःख में इक दूझे के काम आए
हम इक दूझे की धडकन में बस जाए
सबसे पहले इक इनसान हो चल बन जाए
वैसा ही कल हो जैसा आज
देखो न रब ने ये बोला
उसकी मेहर से धरती ये
खुशियों का झूलती है झूला
वैसा ही कल हो जैसा आज
देखो न रब ने ये बोला
उसकी मेहर से धरती ये
खुशियों का झूलती है झूला
खुशियों का झूलती है झूला
खुशियों का झूलती है झूला
(वैसा ही कल हो जैसा आज)
(देखो न रब ने ये बोला)
(उसकी मेहर से धरती ये)
(खुशियों का झूलती है झूला)
(वैसा ही कल हो जैसा आज)
(देखो न रब ने ये बोला)
(उसकी मेहर से धरती ये)
(खुशियों का झूलती है झूला)
(खुशियों का झूलती है झूला)
(खुशियों का झूलती है झूला)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar