Kishore Kumar Hits

Amitabh Bachchan - Sye Raa şarkı sözleri

Sanatçı: Amitabh Bachchan

albüm: Syeraa Narasimha Reddy


पवित्र भूमि भारती की माटी पे तू जन्मा
रूप है तू नारसिंह का
चरित्र तेरा तारिखे भी गर्व से लिखेंगी
चमकता रहे तू सूर्य सा
मृत्यु ने ही तुझको लम्बी उमर है दे दी
सदा को है अमर, तेरी ये कथा
आसमान भी झुक के प्रणाम तुझको करता
तू आया है यहाँ नयी सी सुबह सा
हो सै रा... हो सै रा... हो सै रा... हो सै रा
सवेरा तेरी साँसों में बसा
हो सै रा... हो सै रा... हो सै रा... हो सै रा
अंधेरा तेरे आने से हटा
घमंडी से फिरंगियों के आगे
हिम्मतों से तू दहाडता
झुके-झुके डरे हुवें सरों पे
वीरता का मंत्र झाडता
ललकार तू जो ये कहती है
माटी के लिए हर सांस को
निछावर कर दो ना
बूंद बूंद करके इतने लोग तूने जोडे
समुद्र वीरता का है बना
प्रचंड आंधी बनके जो की दुनिया को हिला दे
फिरंगियों के ज़ुल्म से लडा
ये पेहली है लडाई
जो जनता ने है छेडी
यूं बिजिली की तरह गरज रही सदा
गुलामी के अंधेरों को राख में मिलाने
मशालों की तरह सुलग सुलग रहा
हो सै रा... हो सै रा... हो सै रा... हो सै रा
सवेरा तेरी साँसों में बसा
हो सै रा... हो सै रा... हो सै रा... हो सै रा
अंधेरा तेरे आने से हटा
दास बनके जीने से अच्छा है युद्ध में ही लड-लड कर मर जाए हम
मुश्किलों से मिला है मनुष्य का जनम
इसमें क्यूँ हम सहें ये सितम
भाई, बंधू, सखा, पुत्र, माँ और बहिन भूलकर के आगे बडते जायें हम
हो दिखे एक पर बनें लाख हम
लक्ष्य की तरफ बढें कदम
युद्ध भूमि जाओ, युद्ध भूमि जाओ
सारे सिंह बनके, सारे सिंह बनके
शूर है तू (शूर है तू)
वीर है तू (वीर है तू)
दुश्मनों को अब जडों से तुम उखड दो
हो सै रा... हो सै रा... हो सै रा... हो सै रा
सवेरा तेरी साँसों में बसा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar