Kishore Kumar Hits

Amitabh Bachchan - Lafda Zala şarkı sözleri

Sanatçı: Amitabh Bachchan

albüm: Jhund


भिड़े कोई हमसे अगर, खड़े-खड़े वहीं गाड़ दें
छोड़ें नहीं कुछ भी कसर, पूरा हुलिया बिगाड़ दें
करें नहीं बोल-बच्चन, खाली-पीली नहीं भौंकते
सटके जो अपना मगज, हम कसके दहाड़ दें
किया जिसने भी हमसे झगड़ा, है झगड़ा रे
आ के जो भी सामने से अकड़ा
सीधा गिरेबान उसका पकड़ा, है पकड़ा रे
तोड़ा फिर हाथ, पैर, जबड़ा
Hey, लफडा झाला वकडा-तिकडा
वकडा-तिकडा, वकडा-तिकडा
लफडा झाला वकडा-तिकडा
वकडा-तिकडा, वकडा-तिकडा
लफडा झाला वकडा-तिकडा
वकडा-तिकडा, वकडा-तिकडा
लफडा झाला वकडा-तिकडा
वकडा-तिकडा, वकडा-तिकडा (वकडा-तिकडा)

जहाँ-जहाँ धूम-धाम, वहाँ-वहाँ घूम-घाम के
आ गए, आ गए, आ गए
बड़ा-बड़ा घाव-वाव, वड़ा, वड़ा-पाव जान के
खा गए, खा गए, खा गए
लेना-देना अपना क्या है, तड़क-भड़क बंगलों से
अपना तो सड़क आशियाना है
और footpath मस्त नर्म-नर्म तकिया है
खुला आसमान शामियाना है
हमें दुनिया-जहाँ ने रगड़ा, बड़ा रगड़ा रे
किया इस दिल पे वार तगड़ा
गाली-फ़टकार खा के अपनी ये हड्डियाँ
बनी लोखंड और लकड़ा
Hey, लफडा झाला वकडा-तिकडा
वकडा-तिकडा, वकडा-तिकडा
लफडा झाला वकडा-तिकडा
वकडा-तिकडा, वकडा-तिकडा
लफडा झाला वकडा-तिकडा
वकडा-तिकडा, वकडा-तिकडा
लफडा झाला वकडा-तिकडा
वकडा-तिकडा, वकडा-तिकडा (वकडा-तिकडा)

Ayy, मारी-वारी जेब-वेब, लगी कभी यार lottery
Lottery, lottery, lottery
कभी गए जेल-वेल, कभी-कभी काल-कोठरी
कोठरी, कोठरी, कोठरी
हमें नहीं फ़र्क़-वर्क पड़ता यार गुठली से
अपुन को सिर्फ़ आम खाना है
दिया-विया कुछ नहीं है, इसने सिर्फ़ छीना है
दुनिया का game तो बजाना है
बुरे हालात ने है जकड़ा, हमें जकड़ा रे
कभी रोते नहीं हैं दुखड़ा
भरा सीने में दर्द, फिर भी हर हाल में
मिले हँसता झकास मुखड़ा
Hey, लफडा झाला वकडा-तिकडा
वकडा-तिकडा, वकडा-तिकडा
लफडा झाला वकडा-तिकडा
वकडा-तिकडा, वकडा-तिकडा
लफडा झाला वकडा-तिकडा
वकडा-तिकडा, वकडा-तिकडा
लफडा झाला वकडा-तिकडा
वकडा-तिकडा, वकडा-तिकडा (वकडा-तिकडा)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar