ख़रीदारों!
♪
ख़रीदारों, ख़रीदारों, बताओ, क्या ख़रीदोगे?
ख़रीदारों, ख़रीदारों, बताओ, क्या ख़रीदोगे?
ये दुनिया एक मंडी है, यहाँ हर चीज़ बिकती है
ख़रीदारों, बताओ, क्या ख़रीदोगे?
♪
लबों का रंग, गालों की चमक, आँखों के पैमाने
लबों का रंग, गालों की चमक, आँखों के पैमाने
घनी जुल्फ़ें, हसीं चेहरा, जवाँ रातों के नज़राने
हर रिश्ता तिजारत है, यहाँ हर शय की क़ीमत है
जवानी की दुकाँ हूँ मैं, तुम्हारे पास दौलत है
Hahaha, है ना? (ॐ हरि ॐ)
ख़रीदारों, ख़रीदारों, बताओ, क्या ख़रीदोगे?
ख़रीदारों, ख़रीदारों, बताओ, क्या ख़रीदोगे?
ये दुनिया एक मंडी है, यहाँ हर चीज़ बिकती है
ख़रीदारों, बताओ, क्या ख़रीदोगे?
♪
मेरा जलवा, मेरी दुनिया, मेरा ईमान ले जाओ
मेरा जलवा, मेरी दुनिया, मेरा ईमान ले जाओ
लगा कर दाम जो चाहो वो, मेरी जान, ले जाओ
ये सदियों की रिवायत हैं, किसी से क्या शिकायत है
खिलौना हूँ मैं मर्दों को, यही औरत की क़िस्मत है
Haha, क्यूँ है ना? (Oh, no)
ख़रीदारों, ख़रीदारों, बताओ, क्या ख़रीदोगे?
ख़रीदारों, ख़रीदारों, बताओ, क्या ख़रीदोगे?
ये दुनिया एक मंडी है, यहाँ हर चीज़ बिकती है
ख़रीदारों, बताओ, क्या ख़रीदोगे?
ख़रीदारों, ख़रीदारों, बताओ, क्या ख़रीदोगे?
Поcмотреть все песни артиста