Kishore Kumar Hits

R. D. Burman - Sach Mere Yaar Hai - From "Saagar" şarkı sözleri

Sanatçı: R. D. Burman

albüm: RD Burman Masti Songs


सच मेरे यार है, बस वो ही प्यार है
जिसके बदले में कोई तो प्यार दे
बाक़ी बेकार है, यार मेरे, हो, यार मेरे
सच मेरे यार है, बस वो ही प्यार है
जिसके बदले में कोई तो प्यार दे
बाक़ी बेकार है, यार मेरे, हो, यार मेरे

जिस हाथ में एक हाथ है
उस हाथ की क्या बात है
क्या फ़ासले, क्या मंज़िलें
एक हमसफ़र 'गर साथ है
जिसकी क़िस्मत कोई यूँ सँवार दे
वो ही दिलदार है, यार मेरे, हो, यार मेरे

झूमे ज़मीं, झूमे गगन
तेरे लिए होके मगन
खिलते रहें सपने तेरे
महका रहे दिल का चमन
ज़िंदगी तुझ को ऐसी बहार दे
दिल की पुकार है, यार मेरे, हाँ, यार मेरे

सुनते थे हम, ये ज़िंदगी
ग़म और खुशी का मेल है
हमको मगर आया नज़र
ये ज़िंदगी वो खेल है
कोई सब जीते, सब कोई हार दे, haha!
अपनी तो हार है, यार मेरे, हाँ, यार मेरे
सच मेरे यार है, बस वो ही प्यार है
जिसके बदले में कोई तो प्यार दे
बाक़ी बेकार है, यार मेरे, हाँ, यार मेरे
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar