Kishore Kumar Hits

R. D. Burman - Dil To Dete Nahin - Kaalia / Soundtrack Version şarkı sözleri

Sanatçı: R. D. Burman

albüm: RD Burman Masti Songs


दिल तो देते नहीं
दिल तो देते नहीं, कहते हो सवाल अच्छा है
दिल तो देते नहीं, कहते हो सवाल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है, जो माल अच्छा है
दिल तो देते नहीं, कहते हो सवाल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है, जो माल अच्छा है
दिल तो देते नहीं
जब दिल माँगा कह देते हो, ये क्या नादानी है
भोलेपन के दिन हैं अभी, उठती जवानी है
जब दिल माँगा कह देते हो, ये क्या नादानी है
भोलेपन के दिन हैं अभी, उठती जवानी है
कहीं खो जायेगा, खो जायेगा, कहीं खो जायेगा
चीज़ ये अनमोल है, चीज़ ये अनमोल है
आपका ख्याल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है, जो माल अच्छा है
दिल तो देते नहीं
दिल में लाखों कसमें खा कर, जब-जब हम आते हैं
हो, झूठा वादा करते हो, हम मान जाते हैं
दिल में लाखों कसमें खा कर, जब-जब हम आते हैं
झूठा वादा करते हो, हम मान जाते हैं
जब चाहा सनम, चाहा सनम, जब चाहा सनम
हमको बहला दिया, हमको बहला दिया
यार ये कमाल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है, जो माल अच्छा है
दिल तो देते नहीं, कहते हो सवाल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है, जो माल अच्छा है
दिल तो देते नहीं
सेठजी, सेठजी मेरे भैया की जान बच ली जिए
उसके operation के ५०० रुपये चाहिए सेठीजी
५०० रुपये?
हाँ सेठजी
लेकिन तुम्हें देने के लिए ५०० रुपये नहीं है मेरे पास
देखो मैं एक सीधा-साधा कारखानेदार आदमी हूँ
सारी दुनिया की ज़िंदगी ओर मौत का ठेकेदार नहीं हूँ मैं
ओर रही तुम्हारे भैया की बात
भूल उसकी थी, नुक्सान मेरा हुआ
हजारों रुपये का कपड़ा उसके खून के धबो से खराब हो गया, दो कौड़ी का नहीं रहा
ओर machine उसके मुरमद के पैसे वो अलग
मेरे लिए तो ऊपर भगवान है, नीचे आप
बीच में यमराज तलवार लिए मेरे भैया पर वार कर रहा है
मेरे भैया की जान बचा लीजिए सेठजी, मैं आपके पाओं पड़ता हूँ
भीक माँगता हूँ सेठजी, मेरे भैया की जान बचा लीजिए
बनवारी ले जाओ इससे ओर वो board दिखा दो, जो हमारे गेट पे लगा है
कुत्तों ओर भिकारियों का अंदर आना मना है
सेठजी, सेठजी, मेरी बात सुनिए सेठजी
मेरे भैया की जान बचा लीजिए सेठजी
सेठजी, मैं आपसे भीक माँगता हूँ सेठजी
सेठजी, मेरे भैया की जान बचा लीजिए सेठजी
मैं आपसे भीक माँगता हूँ सेठजी
मेरे भैया की जान बचा लीजिए सेठजी

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar